सुशांत सिंह राजपूत मामला: बिहार सरकार ने की सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश

बिहार सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने की सिफ़ारिश की है.

बिहार में मुख्य सत्ताधारी दल जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने बीबीसी से इसकी पुष्टि की है.

संजय सिंह ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार नीरज प्रियदर्शी को बताया, "सुशांत के परिजनों से बातचीत करने और समूचे मामले को देखने के बाद मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच पर सहमति जताई है. चूँकि यह एक प्रकिया के तहत होता है इसलिए दो से तीन घंटे के अंदर मुख्यमंत्री का सिफारिश पत्र केंद्र तक पहुंच जाएगा."

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता से बात की और उन्होंने सीबीआई जाँच के लिए सहमति दी है.

हालांकि महाराष्ट्र सरकार पहले ही सीबीआई से जाँच कराने की मांग को ठुकरा चुकी है.

बिहार के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान कर जाँच कर रही है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों से पूछताछ की है. इनमें महेश भट्ट से लेकर संजय लीला भंसाली तक शामिल हैं.

लेकिन पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में एफ़आईआर दर्ज की. उन्होंने इस एफ़आईआर में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

रिया पर एफ़आईआर

पटना के राजीव नगर थाने में ये एफ़आईआर 25 जुलाई को ही दर्ज कराई गई थी. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर में पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही है.

बिहार पुलिस जब इस मामले की जाँच के लिए मुंबई पहुँचीं, तो एक नया विवाद शुरू हो गया. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में इस मामले की जाँच को लेकर खींच-तान चल रही है.

एक दिन पहले ही इस मामले की जाँच के लिए मुंबई पहुँचे बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन कर दिया गया है. इस पर बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कड़ी आपत्ति जताई.

रिया चक्रवर्ती ने भी बिहार पुलिस की जाँच पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाख़िल की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी बाक़ी है.

मुंबई पुलिस पर भी आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि मुंबई पुलिस इस मामले की ठीक से जाँच नहीं कर रही है. सुशांत सिंह के पिता ने ये भी आरोप लगाया था कि उन्होंने फरवरी में भी मुंबई पुलिस को ये सूचना दी थी कि सुशांत की जान को ख़तरा है.

लेकिन मुंबई पुलिस ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर ये कहा कि सुशांत के बहनोई ने मुंबई पुलिस के अधिकारी को वॉट्स ऐप पर जानकारी दी थी. लेकिन उन्होंने इस बारे में लिखित शिकायत नहीं की और कहा कि वे अनौपचारिक रूप से ऐसा कह रहे हैं.

लेकिन मुंबई पुलिस ने ये स्पष्ट कर दिया था कि बिना लिखित शिकायत के जाँच नहीं हो सकती.

पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की थी. उन्होंने लिखा था- सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड हूं. सुशांत की मौत के एक महीने गुज़र गए. मुझे सरकार में पूरा भरोसा है. मैं चाहती हूं कि इस मामले में इंसाफ़ सुनिश्चित हो, इसलिए इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि सुशांत ने किस दबाव में इतना बड़ा क़दम उठाया.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद पर भी ख़ूब बहस हुई. अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई गंभीर आरोप लगाए, तो अनुराग कश्यप जैसे कई निर्देशकों ने इसे ख़ारिज भी किया. कई आरोप व्यक्तिगत भी हुए और लोगों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)