सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से लगाई इंसाफ़ की गुहार

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टैग करके अपने भाई के लिए इंसाफ़ की गुहार लगाई है.

श्वेता ने #JusticeForSushant और #SatyamevaJayate हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया, “मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और आपसे इस पूरे मामले पर तुरंत ध्यान देने की अपील करती हूं. हमें भारत की न्यायव्यवस्था पर भरोसा है और किसी भी क़ीमत पर इंसाफ़ की उम्मीद है.”

उन्होंने लिखा, “डियर सर, मेरा दिल कहता है कि आप सच का साथ देते हैं. हम बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मेरा भाई जब बॉलीवुड में था तब उसका कोई गॉडफ़ादर नहीं था और न ही अभी है. मेरी आपसे अपील है कि आप इस मामले पर तुरंग ग़ौर करें. आप ये सुनिश्चित करें कि जांच सही तरीके से हो और किसी सबूत के साथ छेड़छाड़ न हो. मैं सच की जीत की उम्मीद करती हूं.”

अमरीका में रहने वाली श्वेता अपने भाई के लिए लगातार न्याय की मांग कर रही हैं और इससे जुड़ी चीज़ें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर वाइट बोर्ड की एक तस्वीर शेयर की थी जिस पर सुशांत ने अपनी ‘टु डू लिस्ट’ लिखी थी.

इस लिस्ट में लिखा है सुशांत 29 जून एक नया रुटीन शुरू करने वाले थे और कुछ नई चीज़ें शुरू करने वाले थे. जैसे:

-जल्दी उठना और अपना बिस्तर ठीक करना

-किताबें पढ़ना

-अच्छी फ़िल्में और सिरीज़ देखना

-गिटार सीखना

-वर्कआउट करना

-अपने आस-पास की चीज़ें साफ़-सुथरी रखना

-ध्यान करना

इस तस्वीर के साथ श्वेता ने लिखा है, “भाई का व्हाइट बोर्ड. वो 29 जून से रोज़ाना वर्कआउट और ध्यान शुरू करने वाला. यानी वो आगे की तैयारी कर रहा था.”

अब तक क्या-क्या हुआ?

युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई में बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था. सुशांत के परिवार का आरोप है कि उनकी गर्लफ़्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया और परिजनों से दूर किया.

सुशांत के पिता ने पटना में रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज कराई है और बिहार पुलिस मुंबई पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. इस बीच बिहार सरकार ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस जांच में बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है.

मुंबई पहुंची बिहार पुलिस ने सुशांत के बैंक खातों की छानबीन की थी. पुलिस की एक टीम रिया चक्रवर्ती के घर भी गई थी लेकिन वो वहां नहीं मिलीं. रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुशांत के पिता की एफ़आईआर को जांच के लिए मुंबई पुलिस को भेजने की अपील की है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों के संघर्ष और नेपोटिज़म की बहस को एक बार फिर तेज़ कर दिया है. फ़िल्म इंडस्ट्री के एक तबके का आरोप है कि बाहरी होने के कारण सुशांत को निशाना बनाया जा रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)