जया जेटली को रक्षा सौदे भ्रष्टाचार मामले में चार साल की सज़ा- आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली, उनकी ही पार्टी के पूर्व सहयोगी गोपाल पचेरलवाल और रिटायर्ड मेजर जनरल एसपी मुरगई को भ्रष्टाचार और आपराधिक साज़िश के मामले में चार-चार साल की सज़ा सुनाई है.
बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें दोषी क़रार दिया था और गुरुवार को सज़ा सुनाई गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
क्या है पूरा मामला?
साल 2000-2001 में तहलका नाम के एक निजी मीडिया हाउस ने 'ऑपरेशन वेस्ट एंड' नाम से एक स्टिंग ऑपरेशन किया था.
इस स्टिंग में रक्षा मंत्रालय से जुड़े कई बड़े अफ़सरों और नेताओं को घूस लेते हुए दिखाया गया था.
इस स्टिंग के बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडिस को इस्तीफ़ा देना पड़ा था क्योंकि जया जेटली उनके साथ उनके घर में रहती थीं और स्टिंग का एक हिस्सा रक्षा मंत्री के घर में रिकॉर्ड किया गया था.
इस मामले में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का नाम भी सामने आया था और एक वीडियो क्लिप में उन्हें भी पैसे लेते हुए दिखाया गया था, लेकिन उन्हें बाद में क्लीन चिट दे दी गई थी.
मामले में सीबीआई ने चार लोगों जया जेटली, तत्कालीन मेजर जनरल एसपी मुरगई, गोपाल के. पचेरवाल और सुरेंद्र कुमार सुरेखा के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था.
बाद में सुरेखा सरकारी गवाह बन गए थे.
क़रीब 20 साल बाद अदालत ने अपना फ़ैसला सुनाते हुए जया जेटली और उनके दो साथियों का भ्रष्टाचार का दोषी क़रार दिया.
सुशांत सिंह राजपुत: ईडी ने बिहार पुलिस से एफ़आईआर की कॉपी माँगी

इमेज स्रोत, RheaChakrabortyInsta
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार पुलिस से फ़िल्म स्टार सुशांत सिंह राजपुत की मौत के मामले में पटना में हुई एफ़आईआर की कॉपी माँगी है.
सुशांत के पिता ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी. रिया ख़ुद को सुशांत की गर्लफ़्रेंड बताती हैं लेकिन सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत रिया के कारण हुई है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि पटना पुलिस एफ़आईआर दर्ज कराने में हिचक रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा के कहने पर एफ़आईआर दर्ज हुई.
रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि उनके ख़िलाफ़ पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफ़र किया जाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
रिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच मुंबई पुलिस पहले से ही कर रही है और उन्होंने अपना बयान भी पुलिस के सामने दर्ज कराया है.
उधर सुशांत की मौत की जाँच सीबीआई से कराने की भी माँग हो रही है. हालांकि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि सुशांत सिंह मामले की जाँच उनकी सरकार सीबीआई को नहीं सौंपेगी.
14 जून को सुशांत सिंह राजपुत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे, पुलिस का कहना था कि सुशांत ने आत्महत्या की है. इस मामले की जाँच मुंबई पुलिस कर रही है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों से पूछताछ की है. इनमें महेश भट्ट से लेकर संजय लीला भंसाली तक शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












