You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
डोनाल्ड ट्रंप परिवार के राज़ खोलने का दावा करने वाली किताब को कोर्ट से मिली हरी झंडी
न्यूयॉर्क की एक अदालत ने फ़ैसला सुनाया है कि अमरीकी राष्ट्रपति की भतीजी द्वारा उनके परिवार पर लिखी किताब को प्रकाशित किया जा सकता है.
मैरी ट्रंप की किताब 'टू मच एंड नेवर इनफ़, हाउ माय फ़ैमिली क्रिएटेड दि वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन' 28 जुलाई को प्रकाशित होनी है.
बुधवार को कोर्ट ने निचली अदालत की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में सुनाए गए किताब के प्रकाशन पर रोक के फ़ैसले को पलट दिया.
हालांकि, हो सकता है कि एक 'गोपनीयता समझौते' के कारण अभी भी ये किताब प्रकाशित न हो सके.
2001 में मैरी ट्रंप ने पारिवारिक विरासत को लेकर हुए विवाद के बाद एक समझौते पर दस्तख़त किए थे. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़, यह समझौता परिवार की निजता को बचाने के लिए किया गया था.
हालांकि, बुधवार को जज ने कहा कि हो सकता है कि वह समझौता अब प्रासंगिक न हो क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप अब राष्ट्रपति बन चुके हैं.
गोपनीयता समझौते पर विमर्श के लिए अब 10 जुलाई को सुनवाई होनी है.
न्यूयॉर्क की अदालत की ओर से दिए गए फ़ैसले में यह कहा गया है कि किताब के प्रकाशक पर गोपनीयता समझौते का बंधन लागू नहीं होता और वे किताब को रिलीज़ करने की तैयारियां जारी रख सकते हैं.
प्रकाशक ने एक बयान जारी करके कहा है, "हम 'टू मच एंड नेवर इनफ़' में मैरी एल. ट्रंप के अपनी बात कहने के अधिकार के साथ हैं. इसमें रोचक और राष्ट्रीय विमर्श के महत्व की बातें हैं इसलिए अमरीकी जनता के लाभ के लिए प्रकाशित होने की ये पूरी हक़दार है."
कौन हैं मैरी ट्रंप
55 साल की मैरी ट्रंप राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड ट्रंप जूनियर की बेटी हैं. फ़्रेड ट्रंप जूनियर का 1981 में निधन हो गया था.
उनकी इस संस्मरण आधारित किताब में "सदमे के बुरे अनुभवों, दर्द भरे रिश्तों और बेफ़िक्री और शोषण के मिश्रण" को उजागर करने का दावा किया गया है.
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उनकी भतीजी किताब लिखकर 'नॉन डिस्क्लोज़र अग्रीमेंट' यानी बातों को उजागर न करने के समझौते का उल्लंघन कर रही हैं.
20 साल पहले किए गए समझौते का हवाला देते हुए ट्रंप का कहना था कि उनकी भतीजी किताब लिखने के लिए अधिकृत नहीं हैं.
यह समझौता कथित तौर पर मैरी के पिता की मौत के बाद उनके एस्टेट को लेकर हुए विवाद के बाद किया गया था जिसे डोनाल्ड ने अपने पक्ष में काफ़ी मज़बूत बताया था.
क्या है किताब में
रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन से कुछ ही हफ्ते पहले इस किताब को रिलीज़ होना था. इस कन्वेंशन में ट्रंप दूसरे कार्यकाल के लिए पार्टी की ओर से नामित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे.
इस संस्मरण में कथित तौर पर यह बताया गया है कि मैरी ट्रंप ने कैसे कुछ गोपनीय दस्तावेज़ न्यूयॉर्क टाइम्स को छापने के दिए जिसके बाद ट्रंप के निजी फ़ाइनैंस को लेकर जांच शुरू हुई थी.
इस संबंध में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट को पुलित्ज़र प्राइज़ मिला था. इसमें आरोप लगाया गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप 'धोखाधड़ी' वाली टैक्स योजनाओं में शामिल थे और आज की उनकी संपत्ति में कैसे वह अपने पिता के रियल एस्टेट एंपायर के 400 मिलियन डॉलर ले आए.
राष्ट्रपति के वकील और वाइट हाउस ने टैक्स चोरी के इन आरोपों को ग़लत बताया था.
साइमन एंड शूस्टर की यह दूसरी किताब है जिसे राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सहयोगी रोकना चाहते हैं. इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के संस्मरण को अमरीकी न्याय विभाग ने रोकने की कोशिश की थी.
इस किताब का नाम है 'रूम व्हेयर इट हैपन्ड' और यह इसी महीने बिकने लगेगी. इसमें दावा किया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने नवंबर 2020 में होने वाले चुनाव जीतने में मदद के लिए चीनी राष्ट्रपति से 'निवेदन' किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)