नेपाली कांग्रेस ने कहा- चीन ने नेपाल के हिस्से को तिब्बत में मिला दिया, ओली सरकार से मांगा जवाब- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपनी पार्टी के भीतर तो निशाने पर हैं ही अब मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने भी उनपर हमला बोला है.
इकोनॉमिक टाइम्स ने दूसरे पन्ने पर एक ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित की है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली पर मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने नेपाल की ज़मीन चीन में मिलाए जाने को लेकर तीखा हमला बोला है.
अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ''ओली ने जब नेपाल का नया राजनीतिक नक्शा जारी किया तो मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने समर्थन किया था. इस मानचित्र में भारत के कुछ इलाक़ों को नेपाल का हिस्सा बताया गया है. लेकिन नेपाली कांग्रेस ने अब नेपाल की ज़मीन चीन में मिलाए जाने पर कड़ी आलोचना की है. देश के भीतर ओली सरकार के संकट लगातार बढ़ते जा रहे हैं.''
इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ''नेपाली कांग्रेस ने ओली सरकार से मांग की है कि चीन ने नेपाल के जिन हिस्सों पर कब्ज़ा किया है उसे अपने नियंत्रण में ले. नेपाली कांग्रेस ने कहा है कि ओली सरकार चीन से बात करे और इसे लेकर संसद में प्रस्ताव पारित करे. नेपाली कांग्रेस ने सरकार को भेजे पत्र में कहा है कि डोलखा, हुमला, सिंधुपालचौक, गोरखा और रासुवा ज़िले की 64 हेक्टेयर ज़मीन पर चीन ने अतिक्रमण किया है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
अख़बार की इस रिपोर्ट के मुताबिक़ नेपाली विदेश मंत्रालय ने चीन के अतिक्रमण की रिपोर्ट को आधारहीन बताया है. नेपाली कांग्रेस ने कहा है कि चीन ने गोरखा में पिलर संख्या 35 को नेपाल की ओर शिफ़्ट किया है. गोरखा ज़िले के उत्तरी हिस्से में स्थित रूई गाँव पर चीन ने अतिक्रमण किया है. इसे नेपाली परिवारों के 72 घर चीन के नियंत्रण वाले स्वायत्त तिब्बत में चले गए हैं. इसी तरह धारचुला ज़िले के जिउजु के 18 घर भी चीनी अतिक्रमण के शिकार हुए हैं.''
नेपाली कांग्रेस ने कहा है कि नेपाल और चीन के बीच 1414.88 किलोमीटर लंबी सीमा है. इतनी लंबी सीमा में कुल 98 पिलर लगे हुए हैं. इनमें से कुछ पिलर ग़ायब हैं और कुछ नेपाल के हिस्से में शिफ़्ट कर दिए गए हैं. नेपाली कांग्रेस के प्रस्ताव के अनुसार चीन ने यह अतिक्रमण डोलखा, हुमला, संखुवासभा, रासुआ, सिंधुपालचौक और गोरखा ज़िले में किया है.'' नेपाली कांग्रेस ने कहा है कि ओली सरकार सीमा पर जल्द ही यथास्थिति बहाल करे.

इमेज स्रोत, Getty Images
मई महीने में ही चीन ने सीमा पर सेना और हथियार जुटाने शुरू कर दिए थे- भारत
नवभारत टाइम्स ने पहले पन्ने पर भारत चीन तनाव को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान को प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भारत ने सीमा पर तनाव के लिए चीन को ज़िम्मेदार ठहराया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, ''सरहद पर मई महीने की शुरुआत में ही चीन अपने सैनिकों और हथियारों को जमा करने लगा था.''
''इसकी जानकारी मिलने के बाद ही भारत ने जवाबी कार्रवाई में अपने जवानों की तैनाती बढ़ाई. चीन शांति बनाए रखने के लिए समझौतों का पालन नहीं कर रहा है. चीनी सेना ने मई की शुरुआत में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की गश्त में बाधा डाली थी लेकिन ग्राउंड कमांडरों ने सुलझा लिया था. लेकिन बाद में चीन ने यथास्थिति बदलने की कोशिश की और हालात ख़राब हुए.''

इमेज स्रोत, Getty Images
12 अगस्त तक नहीं चलेंगी विशेष ट्रेनें
अमर उजाला में पहले पन्ने एक ख़बर छपी है कि 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनें नहीं चलेंगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने एक्सप्रेस, मेल, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक नहीं चलाने का फ़ैसला किया है.
इसके साथ ही एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच बुक किए गए टिकटों को रद्द किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के अनुसार इस अवधि के लिए बुक हुए टिकटों को रिफंड किया जाएगा. इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक नियमित ट्रेनों का संचालन नहीं करने का फ़ैसला किया था. अब इसे क़रीब डेढ़ महीने बढ़ा दिया गया है. इस दौरान 12 जोड़ी राजधानी और 100 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
जेपी नड्डा का आरोप
दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा का एक बयान छापा है. इस बयान जेपी नड्डा ने कांग्रेस से जुड़े एक संगठन पर चीन से चंदा लेने का आरोप लगाया है.
अख़बार ने लिखा है, ''जेपी नड्डा ने गुरुवार को मध्य प्रदेश की जनसंवाद (वर्चुअल) रैली में कांग्रेस पर खुलकर हमले किए. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की संस्थाओं से तीन लाख अमेरिकी डॉलर ( 2,26,68,645 रुपये) की मदद दी गई. देश जानना चाहता है कि चीन ने फाउंडेशन को इतनी बड़ी रक़म किस उद्देश्य से दी. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ भी की. नड्डा ने कहा कि सिंधिया ने सही निर्णय लेकर बड़ा जिगरा दिखाया है. नड्डा ने मध्य प्रदेश से जुड़े विकास के आंकड़े भी दिए.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












