भारत के वायुसेना प्रमुख का चीन को जवाबः सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जानें देंगे - आज की बड़ी ख़बरें

वायु सेना प्रमुख

इमेज स्रोत, Hindustan Times

भारत के वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को कहा है कि भारत शांति स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है लेकिन गलवान घाटी में दिए गए सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

वायुसेना प्रमुख शनिवार को हैदराबाद के पास स्थित वायुसेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा, "ये स्पष्ट रहे कि हम पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी विकट स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैनात हैं."

शुक्रवार को ही लद्दाख में सीमा क्षेत्र के पास भारतीय लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी है.

पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ़ ने मार गिराया

बीएसएफ़ ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया

इमेज स्रोत, ANI

बीएसएफ़ ने शनिवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये ड्रोन हथियार गिराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

बीएसएफ़ ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास इस ड्रोन को गिराया है.

इस ड्रोन से कई हथियार बरामद किए गए हैं. ये ड्रोन भारतीय सीमा के 250 मीटर अंदर गिराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक़, एसआई देवेंदर सिंह ने आठ गोलियां दागकर इस ड्रोन को निशाना बनाया.

राहुल का आरोप, पीएम मोदी ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंपा

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Hindustan Times

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टिप्पणी की है.

भारत-चीन सीमा तनाव पर शुक्रवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत की सीमा में न ही कोई घुसा है और न ही किसी ने चौकी पर क़ब्ज़ा किया है.

इसके बाद शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि चीन के आक्रमण के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय ज़मीन सौंप चुके हैं.

राहुल ने ट्वीट किया, "अगर यह ज़मीन चीन की थी, तो पहला हमारे सैनिक क्यों मारे गए? दूसरा हमारे सैनिक कहां मारे गए?"

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

वहीं शुक्रवार को भारत-चीन सीमा पर हालिया घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें अलग-अलग पार्टियों के नेता ऑनलाइन शामिल हुए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि ना कोई हमारे क्षेत्र में घुसा है और ना किसी पोस्ट पर क़ब्ज़ा किया है.

इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति और दोस्ती चाहता है लेकिन वो अपनी संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक़, इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''अभी तक जिनसे कोई सवाल नहीं करता था, जिन्हें कोई नहीं रोकता था, अब हमारे जवान उन्हें कई सेक्टर्स में रोक रहे हैं, चेतावनी दे रहे हैं.''

नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फ़ाइल तस्वीर

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए ख़बर दी है कि इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''कहीं कोई इंटेलिजेंस नाकाम नहीं हुआ.''

15-16 जून की रात एलएसी पर गलवान घाटी क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के कमांडिग अफ़सर समेत बीस सैनिक मारे गए थे.

इन सैनिकों की मौत के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुई है. इसी बीच भारत में विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है.

विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने इस हिंसक झड़प के बारे में पूरी जानकारी देश को नहीं दी है. इससे पहले राहुल गांधी ने सरकार से पूछा था कि सैनिकों को हथियार क्यों नहीं ले जाने दिए गए. इसके जवाब में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत के सैनिकों के पास हथियार थे लेकिन चीन के साथ हुए समझौते के तहत उन्होंने इनका इस्तेमाल नहीं किया.

आज फिर बढ़े तेल के दाम

तेल के दाम फिर बढ़े

इमेज स्रोत, Getty Images

तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल के दामों में 0.51 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के दामों में 0.61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. भारत की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 78.88 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 77.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

छह जून के बाद से तेल कंपनियों ने हर दिन तेल के दाम बढ़ाए हैं. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल पर 7.62 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल पर 8.28 रुपए बढ़ चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)