मानसिक सेहत के लिए मेडिकल इंश्योरेंस क्यों नहीं? - प्रेस रिव्यू

ऐसे समय में जबकि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन और मौजूदा परिस्थितियों के लिहाज़ लोगों में अवसाद का ख़तरा बढ़ने की बात की जा रही है, भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और रेग्युलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (इरडा) से मानसिक सेहत को मेडिकल इंश्योरेंस के तहत नहीं रखे जाने को लेकर सवाल किया है.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इरडा और केंद्र से सवाल किया कि आख़िर क्यों इंश्योरेंस कंपनियां मानसिक सेहत के इलाज के ख़र्च को मेडिकल इंश्योरेंस कवर के तहत नहीं रखती हैं.

मानसिक सेहत का मुद्दा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक बार फिर चर्चा में है. ऐसी आशंका है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लंबे समय से अवसाद में थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

जस्टिस नरीमन, जस्टिस नवीन सिन्हा और भी आर गवई ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र और इरडा को नोटिस जारी करके इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा है.

इकोनॉमिक टाइम्स ने इस ख़बर को प्रकाशित किया है.

घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी नहीं - राष्ट्रीय महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा के मामले अब ज़्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं लेकिन घरेलू हिंसा के मामले बढ़े नहीं है.

यह ख़बर द हिंदू अख़बार ने प्रकाशित की है.

द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट के जवाब में उन्होंने यह बात कही. रिपोर्ट में कहा गया था कि बीते 25 मार्च से 31 मई के बीच घरेलू हिंसा की शिकायतों के मामलों में ढाई गुना बढ़ोत्तरी हुई है.

लेकिन रेखा शर्मा ने मामले बढ़ने की बात से इनकार किया है और कहा है कि अब मामले दर्ज ज़्यादा हो रहे हैं.

दिल्ली के इन होटलों को बनाया गया कोविड 19 ट्रीटमेंट सेंटर

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर लगभग 43 हज़ार हो गई है.

दिल्ली में बीते दिनों बेड की कमी को लेकर कई रिपोर्ट सामने आई थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि अगर दिल्ली में बाकी राज्यों के लोगों का भी इलाज किया जाता है तो मुश्किल हो सकती है.

ऐसे समय में दिल्ली के कुछ नामी होटलों को कोविड19 मरीज़ों के इलाज के लिए तैयार किया गया है. इन होटलों में ताज मानसिंह होटल समेत पांच अन्य होटल भी शामिल हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली सरकार ने ताज मानसिंह होटल को सर गंगा राम अस्पताल के साथ संबद्ध कर दिया है. इसे अब कोविड 19 ट्रीटमेंट सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

आज यानी बुधवार को इन अस्पतालों को इलाज के लिहाज़ से तैयार किया जाएगा और स्टाफ़ की भी ट्रेनिंग उसी अनुसार होगी. फिलहाल अस्पताल में रेनोवेशन का काम हो रहा है.

होटल ताज मानसिंह के अलावा रोहिणी स्थित होटल क्राउन प्लाज़ा, शालीमार बाग़ स्थित फोर्टिस अस्पताल, पीतमपुरा स्थित सिटी पार्क होटल, पीतमपुरा स्थित होटल रामादा, होटल सेवेन सीज़, होटल एलए और होटल जयपुर गोल्डेन अस्पताल इसमें शामिल हैं.

इसके अलावा होटल सूर्या में भी कोविड-19 मरीज़ों का इलाज होगा.

भारत-चीन तनाव के बाद झारखंड के मज़दूरों की लद्दाख ट्रेन रद्द

झारखंड के दुमका से 16 सौ प्रवासी मज़दूरों को लेकर लेह जा रही स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. ये मज़दूर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के निर्माण कार्य के लिए के लिए जा रहे थे.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, मंगलवार को इसे रद्द कर दिया गया. भारत-चीन सीमा पर विवाद के कारण यह फ़ैसला लिया गया है.

हालांकि इससे पूर्व 13 जून को भी एक स्पेशल ट्रेन इतनी ही संख्या में मज़दूरों को लेकर लेह गई थी. बीआरओ और झारखंड के बीच हुए एक करार के तहत ये मज़दूर लेह गए थे.

दुमका के डिप्टी कमिश्नर राजेश्वरी बी ने कहा कि ट्रेन को रद्द कर दिया गया है और यह फ़ैसला मज़दूरों की सुरक्षा के लिहाज़ से लिया गया है.

इसके अलावा चीन की सीमा से लगने वाले हिमाचल के ज़िलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)