कश्मीर: कश्मीरी पंडित सरपंच की अज्ञात लोगों ने की गोली मारकर हत्या

भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में एक सरपंच की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

यह हादसा सोमवार शाम छह बजे के आसपास, लकबावन इलाक़े में हुआ.

बीबीसी के सहयोगी माजिद जहांगीर ने बताया कि मारे गए सरपंच की पहचान अजय पंडिता के तौर पर की गई है. अजय कश्मीरी पंडित थे. वह कांग्रेस से जुड़े हुए थे.

पुलिस ने अज्ञात चरमपंथियों पर संदेह जताया है.

आधिकारिक बयान में पुलिस की ओर से कहा गया, "आज क़रीब शाम छह बजे कुछ अज्ञात चरमपंथियों ने कांग्रेस सरपंच अजय पंडिता पर गोलियां चलाईं. अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया."

राजनीतिक दलों ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता उमर अब्दुल्लाह ने अजय पंडिता की हत्या पर शोक ज़ाहिर करते हुए कहा "इस हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. एक ज़मीनी कार्यकर्ता की हत्या की मैं निंदा करता हूं और अजय पंडिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं."

जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ़ बुख़ारी ने भी इस हत्या पर शोक ज़ाहिर किया है.

बीते कुछ सालों में कश्मीर में पंचों और सरपंचों की हत्या के कई मामले सामने आए हैं. हालांकि अभी तक किसी भी चरमपंथी संगठन ने इस हत्या की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

उत्तराखंड सरकार ने गैरसैंण को राज्य का समर कैपिटल बना दिया है.

सोमवार को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस पाँच जून को इसकी घोषणा कर दी थी.

राज्यपाल बेबी मौर्य ने सोमवार को इसकी मंज़री दे दी जिसके बाद आधिकारिक ऐलान कर दिया गया.

गैरसैंण को राज्य की राजधानी बनाए जाने की माँग एक लंबे समय से चल रही है.

अरविंद केजरीवाल को बुख़ार, कराएंगे कोरोना टेस्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ बुख़ार और गले में ख़राश की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल का कोरोना टेस्ट कराने का फ़ैसला किया गया है.

ऐसी रिपोर्टें हैं कि उन्होंने ख़ुद को घर में सेल्फ़ आइसोलेट कर लिया है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

मंगलवार दोपहर तक के लिए मुख्यमंत्री की पूर्व निर्धारित सभी मीटिंग्स रद्द कर दी गई हैं.

ओडिशा में विमान दुर्घटना, दो की मौत

ओडिशा के ढेंकनाल ज़िले में ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला एक टू-सीटर एयरक्राफ़्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हादसे में एक महिला ट्रेनी पायलट और उनके प्रशिक्षक की मौत हो गई है.

ढेंकनाल ज़िले के एडीएम बी के नायक ने बताया है कि 'ट्रेनर एयरक्राफ़्ट बिरासल स्थित सरकारी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (GATI) की हवाई-पट्टी पर क्रैश हुआ. इस विमान में बैठे दो लोगों को कमाख्या नगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

घटना सोमवार सुबह 6:30 बजे की है. मृतक की पहचान लेडी ट्रेनी पायलट अनीश फ़ातिमा (20) और ट्रेनर संजीव कुमार झा के रूप में हुई है.

ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया है कि वे दुर्घटनास्थल पर हैं और दुर्घटना की वजह की जाँच की जा रही है.

हालांकि अधिकारी यह मान कर चल रहे हैं कि विमान हादसा तकनीकी ख़राबी की वजह से हुआ है.

नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन

सेना ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर के केरन और रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि कुपवाड़ा और बारामुला ज़िलों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने बेवजह रविवार की सुबह 11 बजे और 12 बजकर 40 मिनट पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की.

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तान के इस हमले का उचित तरीक़े से जवाब दे रही है और दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पांच हज़ार से ज़्यादा हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमण के 239 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से अभी तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को दर्ज किए गए नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5070 हो गई है. हालांकि, संक्रमित लोगों में 2405 मामले ऐसे भी हैं, जिनमें संक्रमण के बाद लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य के सभी 38 ज़िलों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हैं.

इनमें केवल 11 ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमित लोगों की संख्या 100 से कम है. 278 पुष्ट मामलों के साथ खगड़िया सबसे प्रभावित ज़िला है जबकि पटना में संक्रमण के 275 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. बेगूसराय में 262, भागलपुर में 240, रोहतास में 234 और मधुबनी में 218 मामलों दर्ज किए गए हैं.

खगड़िया और बेगूसराय में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी, सिवान और वैशाली में दो-दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक 99,108 कोरोनो टेस्ट किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 22 मार्च को दर्ज किया गया था लेकिन पिछले एक महीने में 4000 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें बड़ी संख्या में वे लोग हैं जो दूसरे राज्यों से बिहार वापस लौटे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)