You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद पर गतिरोध जारी- प्रेस रिव्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति और चीन के साथ चल रहे मौजूदा गतिरोध पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.
सूत्रों के हवाले द हिंदू अख़बार ने लिखा है हालांकि यह बैठक शेकतकर समिति की सिफ़ारिशों को लागू किये जाने की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी लेकिन इसमें लद्दाख गतिरोध पर ही मुख्य रूप से चर्चा हुई.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल विपिन सिंह रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख बी शामिल रहे.
यह मीटिंग बाई-एनुअल कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के ठीक एक दिन पहले हुई.
आर्मी प्रमुख जनरल मनोज नारावणे ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के अलग-अलग बिंदुओं पर जारी गतिरोध को विस्तार से सबके सामने रखा.
गतिरोध को ख़त्म करने के लिए डिवीज़न कमांडर स्तर पर हुईं कई दौर की वार्ता विफ़ल रही हैं.
इससे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य सुधारों की समीक्षा करने के लिए सीडीएस जनरल विपिन सिंह रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के के साथ मुलाक़ात की थी. इस मीटिंग में बी एलएसी के मामले पर चर्चा की गई थी.
दूसरी ओर विदेश मंत्रालय ने उन सभी ख़बरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला को भी मीटिंग में जानकारी देने के लिए कहा गया था.
विदेश मंत्रालय की ओर से एलएसी को लेकर अभी तक जो एक बयान जारी किया गया है उसमें भारतीय सैनिकों की गश्त में चीनी सैनिकों की ओर से रुकावट डालने की बात की गई थी. हालांकि चीन ने इससे इनक़ार किया था.
वहीं बीते सप्ताह तीन अलग-अलग बयानों में चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीय सैनिकों पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.
टिड्डों का हमला, फसलों के बर्बाद होने का डर
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को पाकिस्तान से आए टिड्डों का विशाल दल देखा गया और अब टिड्डों के दल उत्तर प्रदेश की ओर मुड़ गए हैं.
लाखों की संख्या वाले टिड्डों के इन दल को लेकर राज्या के 10 ज़िलों को हाई अलर्ट जारी किया गया है.
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि बीते दो दशकों में टिड्डियों का यह सबसे बड़ा हमला है.
बिज़नेस स्टैंडर्ड की ख़बर के मुताबिक़, पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में बी टिड्डियों के हमले को लेकर डर है.
मध्य प्रदेश के किसानों का कहना है कि उनकी मौजूदा फसल पर टिड्डियों के हमले का असर हो सकता है.
मध्य प्रदेश में मूंग की फसल को लेकर किसानों ने डर ज़ाहिर किया है, जिसे इस साल रिकॉर्ड स्तर पर उपजाया गया है.
अर्नब गोस्वामी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की सीआईडी जांच
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के गृह-मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा है कि साल 2018 में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी और दो अन्य लोगों द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की अब सीआईडी जांच करेगी.
इस केस को रायगढ़ पुलिस ने बीते साल बंद कर दिया था.
गृह मंत्री देशमुख ने कहा कि यह फ़ैसला परिवार के सदस्यों के निवेदन पर लिया गया है.
ये मामला अन्वय नाइक और उनकी मां की मौत से जुड़ा हुआ है, जिनकी लाश साल मई 2018 में उनके अलीबाग़ स्थित बंगले में पायी गई थी.
अब सीआईडी इस मामले की नए सिरे से जांच करेगी.
अन्वय नाइक की बेटी ने दावा किया था कि रायगढ़ ज़िले में अलीबाग़ पुलिस ने बकाया राशि न दिए जाने के मामले की जांच नहीं की थी इसलिए अन्वय और उनकी मां को आत्महत्या का क़दम उठाना पड़ा.
विमान से लौटेंगे 180 प्रवासी मज़दूर
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार बेंगलुरु नेशनल लॉ स्कूल के पूर्व छात्रों ने एक दिन से भी कम वक़्त में इतना फंड जमा कर लिया है कि वे ए320 विमान को किराए पर ले सकते हैं.
किराए पर लिए जा रहे इस विमान का इस्तेमाल 180 प्रवासी मज़दूरों को मुंबई से रांची लाने के लिए किया जाएगा.
अपने आप में यह एक अनूठा क़दम है क्योंकि यह पहला मौक़ा है जब किसी निजी संस्थान की ओर से इस तरह की योजना बनाई गई है जिसमें प्रवासी मज़दूरों को विमान से वापस उनके गृह-राज्य वापस लाया जाएगा.
एयर एशिया का यह विमान गुरुवार को सुबह छह बजे रवाना होगा.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरसः वो छह वैक्सीन जो दुनिया को कोविड-19 से बचा सकती हैं
- कोरोना वायरस: डॉक्टरों को कोविड-19 के इलाज से जुड़ा अहम सुराग मिला
- न्यूयॉर्क में कोविड19 से मरने वालों की संख्या इतनी अधिक क्यों?
- कोरोना वायरसः आपकी नौकरी में इन्फेक्शन का कितना ख़तरा है?
- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अमरीका ने क्या सही किया और क्या ग़लत?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)