जयपुर के बाद अब झांसी पहुंचा टिड्डी दल

राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाक़ों में फ़सलें चट करने के बाद अब टिड्डी दल उत्तर प्रदेश के झांसी में दाख़िल हो गया है.

झांसी के ज़िलाधिकारी आंद्रा वामसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है, "टिड्डी दल राजस्थान से झांसी पहुंचा है. हमने देखा है कि ये दल नदी के आसपास ज़्यादा सक्रिय है. सोया और सब्ज़ियों की फ़सलों को नुक़सान पहुंचा रहा है."

केंद्र सरकार के संगठन टिड्डी दल चेतावनी संस्थान यानी लोकस्ट वार्निंग ऑर्गेनाइज़ेशन ने टिड्डी-दल के एक और हमले की चेतावनी दी है.

इस साल भारत में टिड्डी दल का पहला हमला राजस्थान के गंगानगर में 11 अप्रैल को हुआ था. ये टिड्डियां पाकिस्तान से भारत में दाख़िल हुईं थीं.

वहीं राजस्थान के जयपुर और आसपास के इलाक़ों में भी टिड्डी दल ने नुक़सान पहुंचाया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जयपुर के कुछ रिहायशी इलाक़ों में भी टिड्डी दल ने हमला किया.

आमतौर पर टिड्डी दल पश्चिमी राजस्थान के ज़िलों को प्रभावित करते हैं. लेकिन इस बार ये जयपुर और उससे आगे तक पहुंच गए हैं.

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इस समय खड़ी फ़सले न होने की वजह से राजस्थान में टिड्डी दल ने पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है.

जयपुर के मुरलीपुरा और विद्यासागर नगर इलाक़ों में दीवारों और पेड़ों पर बैठी टिड्डियों को भगाने के लिए लोगों ने थालियां पीटीं.

ये टिड्डीतल नागौर से रविवार को जयपुर पहुंचा था. इसके बाद सोमवार को दौसा की ओर निकल गया था. अब ये झांसी के आसपास है.

राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है और किसानों से मुलाक़ात की है.

कृषि विभाग के निदेशक के मुताबिक 200 टीमें इस टिड्डी दल पर निगरानी रखे हुए हैं.

टिड्डी दल के ख़िलाफ़ अभियान में अग्निशमन दल का भी इस्तेमाल किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)