कश्मीर: हंदवाड़ा में सीआरपीएफ़ के तीन जवानों की मौत

भारत प्रशासित कश्मीर के हंदवाड़ा ज़िले में एक चरमपंथी हमले में सीआरपीएफ़ के तीन जवानों की मौत हो गई है. इसके अलावा सात लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, यह चरमपंथी हमला क़ाजियाबाद इलाक़े में सीआरपीएफ़ की पेट्रोल पार्टी पर हुआ.

ख़बर के मुताबिक़, इस हमले में एक चरमपंथी के भी मारे जाने की ख़बर है.

इससे एक दिन पहले भी हंदवाड़ा में हुए एक चरमपंथी हमले में पांच जवानों की मौत हो गई थी.

इस मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारियों समेत आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पाँच जवान मारे गए थे.

इस मुठभेड़ में मारे गए सुरक्षाबलों में आर्मी के एक कर्नल और एक मेजर शामिल थे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी और दो आर्मी के जवान थे.

इस मुठभेड़ में दो चरमपंथी भी मारे गए थे. मुठभेड़ शनिवार शाम में 3:30 बजे शुरू हुई थी.

मारे गए लोगों में 21 राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग आर्मी ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज, एक लांस नायक और एक राइलफल मैन के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील क़ाज़ी शामिल थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)