You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस टेस्ट: भारत आ सकती है 5 मिनट वाली टेस्टिंग किट- प्रेस रिव्यू
दुनिया की जानी-मानी फ़ार्मा और हेल्थकेयर कंपनी ऐबॉट भारत में वो टेस्टिंग किट ला सकती है जिससे पांच मिनट में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चल जाता है.
यह रिपोर्ट अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी है.
अमरीका का फ़ूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए) पहले ही इस टेस्टिंग किट को मंज़ूरी दे चुका है. ये टेस्टिंग किट पोर्टेबल है यानी इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है.
फ़िलहाल यह किट अभी सिर्फ़ अमरीका में उपलब्ध है.
हालांकि इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में एबॉट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी 24 घंटे काम करके ज़्यादा से ज़्यादा किट बनाने की कोशिश कर रही है ताकि इसे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जा सके.
अमरीकी अस्पतालों में अगले हफ़्ते से इस किट के ज़रिए कोरोना संक्रमण के टेस्ट होने शुरू हो जाएंगे. कंपनी ने कहा कि इससे रोज़ 50 हज़ार टेस्ट किए जाने की उम्मीद है.
कोरोना से निबटने की ज़िम्मेदारी DM और SP पर
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई की ज़िम्मेदारी अब डीएम (डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट) और एसपी (सीनियर सपुरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस) को सौंप दी है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार केंद्र ने डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत डीएम और एसपी को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
केंद्र सरकार ने डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि वो अपने ज़िलों और राज्यों की सीमाओं को सख़्ती से सील कर दें और पलायन कर लौट रहे लोगों को स्थानीय लोगों के संपर्क में न आने दें.
इसके साथ ही केंद्र ने यह निर्देश भी दिया है कि जो मज़दूर शहरों से अपने गांवों में लौटें उनके दूर रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जाए.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि शहरों से गांवों में वापस आए लोगों की पूरी स्क्रीनिंग की जाए और प्रोटोकॉल के तहत अगले 14 दिनों तक सरकारी क्वरंटीन केंद्रों में ही रखा जाए.
'देश में रसोई गैस की कमी नहीं होने देंगे'
कोरोना संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सऊदी अरब ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वो एलपीजी गैस की सप्लाई नहीं होने देगा. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
इसके अलावा इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने भी लोगों आश्वासन दिया है कि सभी तेल उत्पादों, ख़ासकर रसोई गैस (एलपीजी) की सप्लाई बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी.
कंपनियों ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण बंद के शुरुआती दिनों में कुछ देरी ज़रूर हुई लेकिन अब इसे पहले जैसा कर दिया गया है.
नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़ ओएनजीसी के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सुराणा ने लोगों से घबराहट में गैस की बुकिंग न कराने की अपील की.
उन्होंने कहा, "हमारे एलपीजी प्लांट मांग में किसी भी तरह की बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए क्षमता से अधिक काम कर रहे हैं और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि एलपीजी की बिल्कुल कमी नहीं है."
ईपीएफ़ से पैसा निकालने की अनुमति मिली
केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने कोरोना संकट और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए लोगों को ईपीएफ़ (कर्मचारी भविष्य निधि) से पैसे निकालने की इजाज़त दे दी है. इसका फ़ायदा छह करोड़ लोगों को मिलेगा.
श्रम मंत्रालय ने अपने एक बयान के अनुसार तीन महीने का मूल वेतन और महंगाई भत्ता या ईपीएफ़ की 75 फ़ीसदी राशि (जो भी कम हो) निकाली जा सकती है.
श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन पैसों को लौटाने की ज़रूरत नहीं होगी. जनसत्ता ने इस ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)