You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस के संदिग्ध ने अस्पताल में की आत्महत्या: प्रेस रिव्यू
दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में बुधवार रात को कोरोना वायरस के संदिग्ध एक मरीज़ ने अस्पताल की सातवीं मंज़िल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि 35 वर्षीय व्यक्ति हाल में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से लौटे थे और अस्पताल में क्वारेंटीन के लिए गए थे.
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने अस्पताल के एक कर्मचारी के हवाले से कहा है कि मृतक नमूने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेजे गए थे लेकिन उसके रिज़ल्ट अभी नहीं आए थे.
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी देवेंद्र आर्य ने कहा कि ये व्यक्ति पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर ज़िले के थे और बीते एक साल से सिडनी में थे.
उनका कहना था, "दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ़्लाइट से उतरने के बाद उन्होंने ने सिर में दर्द की शिकायत की थी. एक नोडल अफ़सर ने हमें सूचित किया जिसके बाद बुधवार रात 9 बजे के क़रीब सफ़दरजंग अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था."
अख़बार के अनुसार व्यक्ति के परिवार ने एयरपोर्ट पर उनके मुलाक़ात की थी और वो अस्पताल तक उनके साथ आए थे. पुलिस का कहना है कि उनने परिजनों को मौत के बारे में सूचित कर दिया है और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
संदिग्ध मरीज़ को अस्पताल के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में भर्ती किया गया था और उन्हें दूसरों से अलग-थलग रखा गया था.
एक कर्मचारी का कहना है कि भर्ती के कुछ ही मिनटों के अंदर सेफ़्टी सूट और चश्मा पहने ही उन्होंने इमारत से छलांग लगा दी.
ईडी के समन को किया दरकिनार
सात में से पांच बड़े बिज़नेसमैन ने यस बैंक मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है. ईडी ने इनको समन जारी किया था लेकिन इन बिज़नेसमैन ने व्यक्तिगत और पेशेवर कारणों से इसे अस्वीकार कर दिया.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के मुताबिक़, रिलायंस के अनिल अंबानी और डीएचएफ़एल के कपिल वाधवान समन के अनुसार सोमवार और मंगलवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुए.
वहीं एस्सेल ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा और जेट एयरवेज़ के मालिक नरेश गोयल भी बुधवार को पेश नहीं हुए.
अख़बार के सूत्रों के अनुसार, इंडियाबुल्स हाउंसिंग फ़ाइनेंस लिमिटेड के समीर गहलोत को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ईडी को ख़त लिखकर अपनी असमर्थता व्यक्त की.
अनिल अंबानी ने ईडी से कहा था कि वो 'व्यक्तिगत कारणों' से सोमवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए तो अब उन्हें गुरुवार को बुलाया गया है.
सुभाष चंद्रा का कहना था कि संसद सत्र की वजह से वो ईडी के सामने हाज़िर नहीं हो सकते. चंद्रा इस समय राज्यसभा के सदस्य हैं.
उत्तराखंड में प्रमोशन में रिज़र्वेशन किया गया ख़त्म
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को ख़त्म कर दिया है.
नवभारत टाइम्स अख़बार के अनुसार, अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर त्रिवेंद्र रावत सरकार ने यह बड़ा फ़ैसला लिया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने प्रमोशन पर लगी रोक को भी हटा दिया है.
राज्य सरकार के इस आदेश के बाद लंबे समय से आंदोलन कर रहे जनरल-ओबीसी के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल भी ख़त्म कर दी है.
राज्य में जनरल-ओबीसी के कर्मचारी दो मार्च से प्रमोशन में आरक्षण को ख़त्म करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे.
कर्मचारियों की यह भी मांग थी कि प्रमोशन में लगी रोक हटाई जाए और आरक्षण ख़त्म करने के साथ रोस्टर में की गई नई व्यवस्था को यथावत रखा जाए.
दिल्ली बीजेपी प्रमुख की खोज शुरू
हाल में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में हार के बाद बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पार्टी ने मंगलवार और बुधवार को सांसदों, विधायकों, मोर्चा प्रमुखों और अन्य पदाधिकारियों से इस बारे में राय ली.
दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से आठ सीटें जीतने के बाद वर्तमान अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस्तीफ़े की पेशकश की थी. अगला प्रमुख नियुक्त होने तक उनको यह पद संभालने के लिए कहा गया था.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी महासचिव पी. मुरलीधर राव, महिला मोर्चा प्रमुख विजया राहतकर और अन्य नेताओं के साथ हुई बैठक में इस पद के लिए नाम मांगे गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)