You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हार्वी वाइनस्टीन को 23 साल जेल की सज़ा - आज की प्रमुख ख़बरें
हॉलीवुड के विवादास्पद फ़िल्म निर्माता हार्वी वाइनस्टीन को बलात्कार और यौन अपराधों के मामले में 23 साल कारावास की सज़ा सुनाई गई है.
वाइनस्टीन को पिछले महीने न्यूयॉर्क में दोषी ठहराया गया था.
बुधवार को 67 वर्षीय वाइनस्टीन व्हील चेयर पर अदालत में पेश हुए जहाँ उनके वकील ने सज़ा में छूट का अनुरोध करते हुए कहा कि पाँच साल की न्यूनतम सज़ा भी उनके लिए आजीवन कारावास के ही जैसी होगी.
मगर अभियोजन पक्ष ने कहा कि जिस तरह से एक लंबे वक़्त तक उन्होंने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और जिस तरह से उनमें कोई पश्चात्ताप दिखाई नहीं देता, उसे देखते हुए उन्हें अधिकतम सज़ा दी जानी चाहिए.
वाइनस्टीन ने बुधवार को पहली बार अदालत में कुछ बोला और कहा कि उन्हें गहरा अफ़सोस है मगर वे और अन्य मर्द मी-टू आंदोलन के दौरान जिस तरह के बयान आए उसने उन्हें भ्रम में डाल दिया है.
पाकिस्तान में F-16 दुर्घटनाग्रस्त, विंग कमांडर नोमान अकरम की मौत
पाकिस्तान एयर फ़ोर्स (पीएएफ़) का एक F-16 लड़ाकू विमान राजधानी इस्लामाबाद में एक पार्क के नज़दीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
हादसे में विंग कमांडर नोमान अकरम की मौत हो गई है.
पाकिस्तान एयर फ़ोर्स ने एक बयान में कहा है कि 23 मार्च को होने वाले रिपब्लिक डे परेड के लिए ये विमान अभ्यास कर रहा था.
राजधानी इस्लामाबाद के शकरपरियां इलाक़े को पुलिस और सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. इस इलाक़े में कई म्यूजियम हैं, गोल्फ क्लब हैं और पास ही जिन्ना स्टेडियम भी है.
पाकिस्तान की वायु सेना ने हादसे की जाँच के आदेश दे दिए हैं.
मध्य प्रदेश को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पेट्रोल की क़ीमत 60 रुपए प्रति लीटर से कम होनी चाहिए.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''प्रधानमंत्री कार्यालय जब आप कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने में मशग़ूल थे तो आप शायद ये नोटिस नहीं कर सकें होंगे कि दुनिया में तेल की क़ीमतों में 35 फ़ीसदी की गिरावट हुई थी. क्या आप पेट्रोल की क़ीमत 60 रुपए प्रति लीटर से कम करके तेल की क़ीमत में कमी का लाभ भारतीयों तक पहुंचाएंगे. इससे सुस्त अर्थव्यवस्था में भी मज़बूती आएगी.''
मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार संकट से गुज़र रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया और अब वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ कांग्रेस के 19 विधायकों ने भी अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है.
इसके बाद कमलनाथ सरकार का अस्तित्व ख़तरे में पड़ गया है. कांग्रेस इसे बीजेपी की साज़िश बता रही है.
हालांकि मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार को कोई ख़तरा नहीं है और वो ज़रूरी आंकड़े जुटा लेंगे.
230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधान सभा में कांग्रे के 114 विधायक हैं लेकिन 19 सदस्यों के बग़ावती तेवर के बाद फ़िलहाल ये घट कर 95 हो गई है. जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक हैं.
उधर सोमवार-मंगलवार को दुनिया भर में कच्चे तेल की क़ीमत में भारी गिरावट देखी गई थी. इसकी एक वजह रूस और सऊदी अरब में तेल के उत्पादन को लेकर असफल बातचीत थी. कोरोना वायरस के कारण भी तेल की क़ीमत पर असर पड़ा था.
तेल की क़ीमत कम होने के कारण भारत समेत एशिया के बाज़ार धड़ाम से गिर गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)