कोरोनाः ईरान से लौटे भारतीय, जिनपिंग पहुंचे वुहान

ईरान में फंसे 58 भारतीयों को वापस भारत लाया गया है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ये जानकारी ट्विटर पर दी है.

इन सभी भारतीयों को कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया था. अब इन्हें चौदह दिनों तक अलग-थलग करके रखा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है कि ईरान से लौटे किसी भी भारतीय में वायरस नहीं.

ईरान से लाए जाने से पहले ही भारतीयों का परीक्षण किया गया था. ये ईरान से लौटे भारतीयों का पहला जत्था है.

अभी सिर्फ़ उन्हीं लोगों को वापस लाया गया है जिनकी जाँच रिपोर्ट निगेटिव रही है.

अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत जिन लोगों में वायरस की पुष्टि होती है उनकी यात्रा पर प्रतिबंध है.

ईरान में कोरोना वायरस बेहद तेज़ी से फैला है. भारत ने भी मदद के लिए अपने डॉक्टरों का दल भेजा है.

इसी बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद चार हज़ार पहुंच गई है.

भारत में नए कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की तादाद 47 पहुंच गई है.

क़तर और क़ुवैत ने भारतीयों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए थे. क़तर सरकार के आदेश के बाद भारतीय एयरलाइनों इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने क़तर की राजधानी दोहा के लिए अपनी उड़ाने रद्द कर दी हैं.

कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला है. ये वायरस सबसे पहले बीते साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वुहान शहर में मिला था.

इसके सबसे ज़्यादा पीड़ित भी वुहान में ही हैं.

वायरस के फैलने के बाद से पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वुहान पहुंचे हैं.

चीन वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित है लेकिन हाल के दिनों में यहां नए मामलें की तादाद कम हुई है.

वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन में बेहद सख़्त क़दम उठाए गए थे और एक बड़ी आबादी को पूरी-तरह अलग-थलग कर दिया था.

वुहान को तो पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया था.

चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस के सिर्फ़ 19 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं दुनिया के दूसरे हिस्सों में वायरस के फैलने की रफ़्तार बढ़ रही है.

इटली के उत्तरी हिस्से में रविवार को लागू किए गए सख़्त प्रतिबंधों को अब समूचे देश में लागू कर दिया गया है.

किसी भी तरह से लोगों के जुटने पर अब पूर्ण रोक है और सभी लोगों से कहा गया है कि वो अपने घरों में ही रहें.

प्रधानमंत्री जूज़ेपे कोंते कह चुके हैं कि लोगों को देश के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए.

इसी बीच अमरीका के कैलिफ़ोर्निया में तट पर रोके गए एक क्रूज़ जहाज़ में फंसे दो हज़ार लोगों को बाहर निकाला जाना शुरू हो गया है.

हवाई द्वीप की यात्रा पर गए इस क्रूज़ शिप पर सवार 21 लोगों में कोरोना वायरस के होने की पुष्टि हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)