एशिया कप में पाकिस्तान से मैच खेलेगा भारत: गांगुली- पाँच बड़ी ख़बरें

भारत और न्यूज़ीलैंड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत और न्यूज़ीलैंड

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट सिरीज़ का आख़िरी मैच शनिवार को क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

पिच गीली होने की वजह से टॉस में देरी हुई. भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और आर. अश्विन की जगह ऑलराउंडर रविंद्र जाडेजा को टीम में शामिल किया गया है.

टेस्ट सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड 1-0 से आगे है. वेलिंगटन टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 10 विकेट से क़रारी शिकस्त दी थी.

गांगुली

इमेज स्रोत, Getty Images

एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलेगा भारत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.

कोलकाता में सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी है. गांगुली से सवाल किया गया था कि ऐसा कहा जा रहा है कि एशिया कप में अगर पाकिस्तान खेलेगा तो भारत हिस्सा नहीं लेगा.

इस सवाल के जवाब में बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ''अगला एशिया कप दुबई में हो रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है. दोनो देश इसमें खेलेंगे.''

सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान करने वाला था लेकिन भारत ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार किया था, जिसके बाद टूर्नामेंट को दुबई शिफ्ट कर दिया गया.

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं हुई है. उस वक़्त पाकिस्तानी टीम एक छोटी सिरीज़ के लिए भारत आई थी.

दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव की वजह से साल 2013 से दोनों देश सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही आमने सामने होते हैं.

सोनभद्र खदान

इमेज स्रोत, ANI

सोनभद्र में पत्थर खदान में फंसे मज़दूर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में एक पत्थर की खदान धंसने से छह मज़दूर फंस गए. इनमें से दो को बाहर निकाल लिया गया है.

ज़िले के मारकुंडी खनन क्षेत्र में ये खदान स्थित है. खदान का मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है.

ज़िलाधिकारी एस. राजालिंगम ने कहा, ''हमें सूचना मिली है कि वहां छह लोग काम कर रहे थे. उनमें से दो को बचा लिया गया है और अस्पताल भेजा गया है. उनकी हालत स्थिर है. राहत बचाव का काम जारी है. एनडीआरएफ़ की टीम को इसकी सूचना दे दी गई है.''

यूपी का सोनभद्र ज़िला हाल में सोना मिलने की ख़बर की वजह से चर्चा में था.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जीएसआई के हवाले से दावा किया जा रहा था कि वहां सैकड़ों टन सोने के भंडार का पता चला है. हालांकि बाद में जीएसआई ने इससे इनकार कर दिया और सोने की मात्रा कम होने की बात कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी का बुंदेलखंड दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट ज़िले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

ज़िले के भरतकूप के पास से शुरू हो रहे 296.07 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास दोपहर 1.30 बजे होगा. इसे बनाने में क़रीब 14800 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ये एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड क्षेत्र को दिल्ली से जोड़ेगा.

प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज का भी दौरा करेंगे. इस दौरान परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में वो दिव्यांगों और बुज़ुर्गो को उपकरण बांटेंगे.

अफ़ग़ानिस्तान

इमेज स्रोत, ANI

अमरीका-तालिबान शांति वार्ता, भारतीय विदेश सचिव का काबुल दौरा

अमरीका और तालिबान के बीच शनिवार को दोहा में शांतिवार्ता होने जा रही है. इससे ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को भारत ने विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला को काबुल भेजा है.

उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने यह संदेश भी दिया कि शांति और स्थिरता लाने के अफ़गानिस्तान के प्रयासों में ''भारत अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और वहां की जनता का समर्थन करता है.''

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके कहा, ''विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी से मुलाक़ात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें बधाई पत्र सौंपा. राष्ट्रपति ने भारत की ओर से अफ़ग़ानिस्तान में लगातार लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के समर्थन की प्रशंसा की है.''

शनिवार को दोहा में अमरीका और तालिबान के बीच ऐतिहासिक फ़ैसला होने वाला है. अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं. अफ़ग़ानिस्तान में शांति हो, ये भारत भी चाहता है.

यह भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)