You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
उद्धव ठाकरे को CAA और NPR से कोई परेशानी नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि नागरिकता संशोधन क़ानून के लागू होने से किसी को चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र में एनआरसी लागू नहीं होगा.
एनपीआर के बारे में उद्धव ठाकरे का कहना था कि ये एक जनगणना है और उन्हें नहीं लगता कि इससे कोई प्रभावित होगा क्योंकि ये हर 10 साल पर होता है.
दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि सीएए पर उद्धव ठाकरे का अपना मत है, लेकिन उनकी पार्टी ने इसके ख़िलाफ़ वोट किया था.
महाकाल एक्सप्रेस में भगवान की सीट पर IRCTC की सफ़ाई
वाराणसी और इंदौर के बीच शुरू हुई महाकाल एक्सप्रेस में एक सीट भगवान के लिए आरक्षित रखे जाने की ख़बरों पर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सफ़ाई दी है.
आईआरसीटीसी ने अपने बयान में कहा है, नई काशी महाकाल एक्सप्रेस के स्टाफ़ ने अस्थायी तौर पर ऊपरी सीट पर भगवान महाकाल की तस्वीर रखी थी. ऐसा नए प्रोजेक्ट के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए किया गया है. ये सिर्फ़ पहली यात्रा के लिए किया गया काम था जो सिर्फ़ एक ही बार के लिए था.
बयान में कहा गया, उद्घाटन यात्रा सवारियां के लिए भी नहीं थी. आईआरसीटीसी की ये नई रेल सेवा 20 फ़रवरी 2020 से शुरू हो रही है.
आईआरसीटीसी का कहना है कि नियमित सेवा में ऐसी कोई सीट रिज़र्व नहीं होगी.
इससे पहले मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया था कि महाकाल एक्सप्रेस में एक सीट भगवान शिव के लिए आरक्षित रहेगी. रिपोर्टों के मुताबिक इस सीट को मंदिर का स्वरूप दे दिया गया था.
एआईएमआईएम नेता असदउद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए इस रेल सेवा की शुरूआत की.
शरजील इमाम 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में
दिल्ली की एक अदालत ने जामिया में भड़काऊ भाषण देने के मामले के आरोप में शरजील इमाम को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था. दिल्ली पुलिस ने पंद्रह दिसंबर 2019 को दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिय यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मामले में चार्जशीट भी दायर कर दी है. पुलिस ने जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को हिंसा भड़काने वाला बताया है.
शरजील इमाम का नाम चार्जशीट में बाद में दायर किया गया था. दिल्ली पुलिस का दावा है कि एक अभियुक्त ने पुलिस को बताया था कि उसने शरजील के भाषण से प्रभावित होकर हिंसा की. इस चार्ज़शीट में जामिया के किसी छात्र का नाम दर्ज नहीं किया गया है.
इस हिंसा के मामले में पुलिस ने अभी तक कुल सत्तरह लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनमें सभी स्थानीय निवासी हैं. शरजील इमाम पर दंगा भड़काने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप हैं. उन पर देशद्रोह की धाराएं भी लगाई गई हैं.
शरजील इमाम दिल्ली के शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन के शुरुआती आयोजकों में से एक हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिए उनके एक भाषण पर विवाद हो गया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया.
स्मृति ईरानी ने राहुल को कहा, बेगानी शादी में अब्दुल्लाह दीवाना
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें बेगानी शादी में अब्दुल्लाह दीवाना कहा है.
स्मृति ने राहुल को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, 'आदरणीय बेगानी शादी में अब्दुल्लाह दीवाने, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे जिन्होंने महिलाओं को स्थायी कमिशन देने की
घोषणा की थी और लैंगिक न्याय सुनिश्चित किया था. और जब तुम्हारी सरकार हाथ घुमा रही थी तब बीजेपी महिला मोर्चा ने ये मुद्दा उठाया था. ट्वीट से पहले टीम को बोले चैक करे.'
स्मृति ने ये ट्वीट राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में किया है.
सुप्रीम कोर्ट के सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने का रास्ता साफ़ करने के बाद राहुल ने ट्वीट किया था, "सरकार ने, सुप्रीम कोर्ट में यह कहकर कि महिलाएं सेना में कमांड पोस्ट या स्थायी सेवा के लायक नहीं है क्योंकि वो पुरुषों से कमतर हैं, हर भारतीय महिला का अपमान किया है. मैं भारतीय महिलाओं को मुबारकबाद देता हूं. वो अपने हक़ के लिए खड़ी हुईं और बीजेपी सरकार को ग़लत साबित किया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)