You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भाजपा नेता ने केजरीवाल को फिर कहा 'आतंकवादी': प्रेस रिव्यू
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार 16 फ़रवरी को दिल्ली के रामलीला मौदान में अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे.
एशियन एज अख़बार के अनुसार ये सार्वजनिक कार्यक्रम होगा जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं.
अख़बार कहता है कि उम्मीद की जा रही है केजरीवाल अपनी तीसरी पारी में अपने पुराने केबिनेट मंत्रियों - मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन को शामिल कर सकते हैं.
ये भी माना जा रहा है कि नए और युवा चेहरों के रूप में आतिशी मार्लेना और राघव चड्ढा को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.
भाजपा नेता ने कहा केजरीवाल को 'आतंकवादी'
दिल्ली के विश्वासनगर से विधायक और भाजपा नेता ओपी शर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 'आतंकवादी' कहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार शर्मा ने कहा है कि केजरीवाल उन लोगों का साथ देते हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं.
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे जिनमें ओपी शर्मा ने अपने क़रीबी प्रतिद्वंदी को क़रीब सोलह हज़ार से अधिक मतों से हराया था.
इससे पहले भाजपी के ही एक अन्य नेता परवेश वर्मा ने केजरीवाल को 'आतंकवादी' कहा और फिर बाद में उन्हें नक्सली कहा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी हाल में केजरीवाल को 'आतंकवादी' कह चुके हैं.
महंगाई दर बढ़ी
जनसत्ता में छपी एक ख़बर के अनुसार एक तरफ़ जब सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार आने की बात कर रही थी दूसरी तरफ़ औद्योगिक उत्पादन के ताज़ा आंकड़े कुछ और ही दर्शा रहे थे.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन यानी आईआईपी में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं जनवरी में खुदरा महंगाई दर भी बढ़ कर 7.59 पर पहुंच गई है जो बीते साढ़े पाँच साल में सबसे अधिक है.
अख़बार के अनुसार इसे अर्थव्यवस्था में दिख रहे सुधार के संकेतों के टिकाऊ होने को लेकर चिंता बढ़ी है.
दिल्ली चुनाव से पहले 81.67 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड्स
द हिंदू में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जवनरी में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कुल 81.67 करोड़ रूपये के इलेक्टोरल बॉन्ड्स जारी किए थे.
इन इलेक्टोरल बॉन्ड्स में 78 एक करोड़ के रूपए के मूल्य के थे जबकि 34 बॉन्ड्स दस-दस लाख रूपये के थे. वहीं 27 इलेक्टोरल बॉन्ड्स 1 लाख रूपए के मूल्य के थे.
ये सभी इलेक्टोरल बॉन्ड्स रीडीम कर लिए गए थे यानी भुना लिए गए थे. अब तक इस बारे में जानकारी नहीं है कि इनमें से किस पार्टी को कितना पैसा मिला.
बढ़ी गैस सिलेंडर की क़ीमत
इकॉनोमिक टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की बढ़ी क़ीमतों के कारण भारतीय तेल कंपनियों ने ग़ैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.
अख़बार का कहना है कि इंडियन ऑयल द्वारा जारी नई क़ीमतों के अनुसार दिल्ली में 14 किलो के गैस सिलिंडर की कीमत में 144.50 रूपए की बढ़ेतरी हुई है जिसके बाद ये 858.50 रूपए हो गया है (जो पहले 714 रूपए था). वहीं कोलकाता में गैस सिलिंडर की नई क़ीमत 896.00 रूपये होगी.
माना जा रहा है कि बीते पाँच साल के दौरान गैस सिलेंडर की क़ीमतों में हुई यह अब तक की सबसे अधिक बढ़ोत्तरी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)