उमर अब्दुल्ला और महबूबा पर लगा पीएसए- पाँच बड़ी ख़बरें

उमर अब्दुल्ला

इमेज स्रोत, Getty Images

News image

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम लगा दिया गया है.

इन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के दो बड़े नेताओं पर भी ये सख़्त क़ानून लगाया गया है. महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ़्ती ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि उनकी मां पर बीती रात 9.30 बजे ये क़ानून लगाया गया.

इल्तिज़ा ने लिखा, "जब मैं छोटी थी मैंने अपनी मां को अवैध रूप से गिरफ़्तार किए गए नौजवानों को छुड़ाने के लिए मशक्कत करते हुए देखा. अब मुझे ये संघर्ष करना पड़ रहा है. ज़िंदगी फिर वहीं आ गई है."

नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव अली मुहम्मद सागर और पीडीपी के महासचिव सरताज मदनी पर भी ये क़ानून लगाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

पीएम मोदी असम में

आज यानी सात फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में होंगे. नागरिकता संशोधन क़ानून लागू होने के बाद से ये उनका पहला असम दौरा है. प्रधानमंत्री बोडो समझौते के सम्मान में कोकराझार में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

अधिकारियों को उम्मीद है कि मोदी के विरोध में प्रदर्शन नहीं होंगे. इससे पहले जापानी प्रधानमंत्री के साथ गुवाहाटी में होने वाली उनकी बैठक प्रदर्शनों की आशंका के चलते रद्द कर दी गई थी.

वहीं जनवरी में मोदी को खेले इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करने गुवाहाटी पहुंचना था लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था. प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनज़र कोकराझार में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं.

निर्भया के दोषियों को फांसी दी जानी है

इमेज स्रोत, Delhi Police

निर्भया मामला आज सुप्रीम कोर्ट में

सुप्रीम कोर्ट में आज निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रही देरी के मुद्दे पर सुनवाई होगी. केंद्र सराकर ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस फ़ैसलों को चुनौती दी है जिसमें अदालत ने कहा था कि चारों दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकती.

केंद्र सरकार ने तर्क दिया है कि दोषियों की फांसी टालने के लिए क़ानून से खिलवाड़ किया जा रहा है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि चारों दोषी अपने पास मौजूद सभी क़ानूनी विकल्पों का इस्तेमाल सात दिनों के भीतर कर लें.

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साल 2012 के दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया गैंग रेप केस के चार दोषियों में से एक, अक्षय कुमार सिंह की दया याचिका बुधवार को ख़ारिज कर दी थी. दोषी मुकेश सिंह और विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति कोविंद पहले ही ख़ारिज कर चुके हैं.

क्रूज़ जहाज़

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, डायमंड प्रिसेंज़ नाम के इस क्रूज़ जहाज़ को जापान के तट पर रोका गया है

क्रूज़ पर फैला कोरोना

जापान के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लग्ज़री क्रूज़ जहाज़ पर 41 और यात्रियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. ये जहाज़ जापान के तट के पास खड़ा हुआ है और सभी यात्रियों को अलग-थलग करके रखा गया है.

अब तक कुल 61 यात्रियों में कोरोना वायरस पाया गया है. डायमंड प्रिंसेज़ नाम के इस क्रूज़ जहाज़ को योकोहामा बंदरगाह के पास रोका गया है.

इस क्रूज़ जहाज़ पर क़रीब चार हज़ार लोग सवार हैं. वहीं चीन में वायर से ग्रसित लोगों की तादाद 31 हज़ार को पार कर गई है. अब तक 640 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

सीरियाई सैनिक

इमेज स्रोत, Getty Images

साराक़ेब पर सीरियाई बलों का क़ब्ज़ा

सीरियाई सरकारी सैन्य बलों ने विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले अंतिम प्रांत इदलिब में रणनीतिक रूप से अहम शहर साराक़ेब पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

सराकारी मीडिया के मुताबिक सेना इस शहर को सुरक्षित करने में लगी है. बारुदी सुरंगों को हटाया जा रहा है.

बर्बाद हो चुके इस शहर में सैन्य बल बख़्तरबंद गाड़ियों में आगे बढ़ते दिखे हैं. टीवी पर प्रसारित फुटेज में सड़कों पर लाशें पड़ीं दिख रहीं हैं. इससे पहले सीरियाई वायुसेना ने रूस के समर्थन से कई हफ़्तों तक यहां भारी बमबारी की थी. सेना की कार्रवाई की वजह से लाखों लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)