You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज़मगढ़ः यूपी पुलिस ने 19 लोगों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार किया: प्रेस रिव्यू
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के एक पार्क में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज कर 19 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस ने पार्क में पानी भर दिया और प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस ने 35 लोगों के ख़िलाफ़ नामजद एफ़आईआर दर्ज की है.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज और पथराव किया. हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज के आरोपों से इनकार किया है.
इस प्रदर्शन में कई महिलाएं भी शामिल थीं. ये प्रदर्शन कासिमगंज इलाक़े के जोहर अली पार्क में चल रहा था.
जिस कुणाल कामरा का टिकट रद्द हुआ वो कोई और निकला
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया ने कुणाल कामरा नाम के एक यात्री का टिकट गलती से रद्द कर दिया. हालांकि बाद में उन्हें यात्रा करने दी गई.
जयपुर के रहने वाले कुणाल कामरा ने बताया कि चैक इन काउंटर पर उनसे एयरलाइन स्टाफ़ ने कहा कि उनका पीएनआर रद्द कर दिया गया है. वो जयपुर से मुंबई की यात्रा कर रहे थे.
बोस्टन में रहने वाले कुणाल कामरा ने काफ़ी मशक्कत करके एयरलाइन स्टाफ़ को समझाया की वो कॉमेडियन कुणाल कामरा नहीं है तब उन्हें यात्रा करने दी गई.
एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबि़क कॉमेडियन कुणाल कामरा के यात्रा करने पर प्रतिबंध है.
कुणाल कामरा ने हाल ही में टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी से हवाई यात्रा के दौरान बहस करने की कोशिश की थी जिसके बाद कई एयरलाइनों ने उनके यात्रा करने पर रोक लगा दी है.
अपने डिज़ाइन का राम मंदिर बनवाना चाहती है वीएचपी
केंद्र सरकार के राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन करने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि वह अपने डिज़ाइन के हिसाब से ही राम मंदिर का निर्माण कराना चाहती है.
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ वीएचपी ने कहा है कि हिंदुओं के पास राम मंदिर के लिए धन और श्रम दान करने का अवसर होना चाहिए.
वीएचपी ने बुधवार को कहा कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को वीएचपी के श्री रामजन्मभूमि न्यास के मॉडल के हिसाब से ही राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए.
न्यास अयोध्या में स्थित अपनी कार्यशाला में 90 के दशक से ही राम मंदिर के निर्माण के लिए पत्थर बनाने का काम कर रहा है.
मस्जिद के लिए जगह शहर से दूरः मुस्लिम पक्ष
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में मुसलमानों के पक्षकारों का कहना है कि अयोध्या में मस्जिद के लिए दी गई ज़मीन शहर से बहुत दूर है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुसलमानों को धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ ज़मीन आवंटित की है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को मस्जिद के लिए ज़मीन के जो विकल्प भेजे थे उनमें से धन्नीपुर की ज़मीन को केंद्र सरकार ने चुना है.
ये ज़मीन प्रस्तावित राम मंदिर से 25 किलोमीटर और फ़ैज़ाबाद ज़िला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर है.
पक्षकार हाजी महबूब ने कहा, "ज़मीन अयोध्या से बहुत दूर है. कोई मुसलमान वहां नमाज़ पढ़ने नहीं जाएगा. ज़मीन अयोध्या में ही होनी चाहिए थी ताकि हम आसानी से वहां नमाज़ पढ़ सकें."
चुनाव आयुक्त लवासा के ख़िलाफ़ स्टांप ड्यूटी जांच बंद
हरियाणा सरकार ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और उनके परिवार के ख़िलाफ़ चल रही स्टांप ड्यूटी बचाने की जांच के मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी है.
आयकर विभाग ने लवासा की पत्नी नोवल लवासा के नाम से उनकी बहन शकुंतला लवासा के नाम पर ट्रांसफर किए गए गुरुग्राम में स्थित एक फ्लैट के मामले में जांच शुरू की थी.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ आयकर विभाग ने नोवल लवासा के आयकर रिटर्न में खामियां पाईं थीं.
विभाग के अनुसार लवासा की पत्नी ने अपने आयकर रिटर्न में बताया था कि उन्होंने गुरुग्राम में चार मंज़िला इमारत का पहला तल शकुंतला लवासा को 1.73 करोड़ रुपए में बेचा. हालांकि संपत्ति के पंजीकरण की दस्तावेज़ बताते हैं कि उन्होंने ये फ्लैट अपने पति को तोहफ़े में दिया जिन्होंने बाद में इसे अपनी बहन को तोहफ़े में दे दिया.
हरियाणा में रिश्तेदारों को संपत्ति तोहफ़े में देने पर स्टांप ड्यूटी नहीं लगती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)