You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस के ख़तरे के बीच चीन में फंसे भारतीय: प्रेस रिव्यू
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक चीन के शहर वुहान में 25 भारतीय फंस गए हैं. इनमें से 20 लोग केरल से हैं.
चीन में इस समय कोरोनावायरस का ख़तरा बना हुआ है. वुहान शहर से इसकी शुरुआत हुई थी और वहां परिवहन सेवाएं तक निलंबित कर दी गई हैं.
वुहान और चीन के अन्य हिस्सों से मुंबई लौटे पांच यात्रियों को कस्तूरबा अस्पताल में जांच के लिए भर्ती कराया गया है. कोरोनावायरस के कारण 18 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दुनिया की 600 से ज़्यादा जगह पर इस वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं.
सऊदी अरब में एक भारतीय नर्स कथित तौर पर इस वायरस से संक्रमित मिली हैं और उनका इलाज़ चल रहा है.
विरोट कोहली की नाराज़गी
हिंदुस्तान अख़बार की ख़बर है कि भारतीय क्रिकेट टीम के व्यस्त कार्यक्रम पर कप्तान विराट कोहली ने आपत्ति जताई है.
उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह दिन ज़्यादा दूर नहीं है जब खिलाड़ी सीधे स्टेडियम में लैंड करेंगे और मैच खेलेंगे.
इस समय भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के दौर पर गई हुई है. ऑकलैंड में उनका शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहला टी-20 मुक़ाबला है.
टीम इंडिया ने पांच दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज़ पूरी की है.
मीडिया से बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि कार्यक्रम बेहद व्यस्त हो गया है. इतनी यात्रा करके अलग टाइम ज़ोन के देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता. साथ ही कहा कि उन्हें यक़ीन है कि भविष्य में इन चीज़ों का भी ध्यान रखा जाएगा.
पाकिस्तान में हिंदू लड़की की जबरन शादी
जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 15 साल की हिंदू लड़की को अदालत के आदेश के बाद महिला सुरक्षा केंद्र में भेजा गया है.
इस लड़की की जबरन धर्मांतरण के बाद मुस्लिम व्यक्ति से शादी करा दी गई थी.
नौवीं कक्षा की इस छात्रा का 15 जनवरी को अपहरण किया गया था जिसके बाद उससे जबरन शादी कर ली गई. लड़की के पिता ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कराई है.
अख़बार अधिकारियों के हवाले से लिखता है कि लड़की और अभियुक्त को मंगलवार को अदालत के समाने पेश किया गया था, जहां से लड़की को महिला पुलिस सुरक्षा केंद्र में भेज दिया गया.
आवारा गायों का सरोगेसी में इस्तेमाल
इंडियन एक्सप्रेस में ख़बर है की आवारा गायों की बढ़ती संख्या पर काबू के लिए पशु पालन विभाग ने इन गायों को 'उत्कृष्ट गायों' (ज़्यादा दूध देने वाली) के जन्म के लिए सेरोगेट मदर के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पशुपालन आयुक्त डॉ. प्रवीण मलिक ने कृषि पर आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी सिफ़ारिश दी.
उन्होंने ये सिफ़ारिश गर्मियों में आवारा गायों के कारण फ़सल ख़राब होने की समस्या के समाधान के संदर्भ में की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)