You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
योगी आदित्यनाथ ने कहा 'आज़ादी' के नारे लगाए तो देशद्रोह का केस होगा: पांच बड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी है कि आज़ादी के नारे लगाने को देशद्रोह की श्रेणी में माना जाएगा.
कानपुर में नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, "धरना प्रदर्शन के नाम पर कश्मीर में जो कभी आज़ादी के नारे लगते थे, अगर इस प्रकार के नारे लगाने का कार्य करोगे, तो ये देशद्रोह की श्रेणी में आएगा और फिर सरकार इस पर कठोरतम कार्रवाई करेगी. ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है.''
साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर "देश की क़ीमत पर राजनीति करने" और विरोध के लिए महिलाओं को धरने पर बैठाने का आरोप लगाया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी महिलाओं को आगे करके विरोध प्रदर्शन करवाया जा रहा है जिन्हें सीएए की कोई जानकारी नहीं है. उनसे पूछो तो वो कहते हैं घर के मर्दों ने कहा कि हम इतने अक्षम हो चुके हैं कि कुछ कर सकें इसलिए तुम्हीं जाकर धरने पर बैठो.
देश में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर सीएए का विरोध किया गया है.
नित्यानंद को ब्लू कॉर्नर नोटिस
इंटरपोल ने दक्षिण भारत के विवादित धर्म गुरू नित्यानंद के ख़िलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है.
ब्लू कॉर्नर नोटिस एक तरह का जांच नोटिस होता है जिसे आपराधिक जांच के मामले में किसी शख़्स का पता लगाने, उसकी पहचान सत्यापित करने या उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने आदि के लिए जारी किया जाता है.
ख़ुद को ईश्वर का अवतार बताने वाले नित्यानंद पर दो लड़कियों के कथित अपहरण और उन्हें बंदी बनाने का मामला दर्ज है. ये मामले अहमदाबाद ग्रमीण थाने में दर्ज हुए हैं.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी केटी कमारिया ने बीबीसी को बताया था कि इसमें आईपीसी की धारा 365, 344, 323, 504, 506, 114 के तहत चाइल्ड लेबर, अपहरण और प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है.
इससे पहले साल 2010 में स्वामी नित्यानंद के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया था. उनकी एक कथित सेक्स सीडी भी सामने आई थी. इस कथित सेक्स सीडी में उन्हें एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था.
'पाक की आर्थिक क्षमता का दुनिया को अहसास होगा'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि जब भारत के साथ उनके देश के रिश्ते सामान्य हो जाएंगे तब दुनिया पाकिस्तान की सही रणनीतिक आर्थिक ताकत देखेगी.
इमरान ख़ान ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान ये बातें कहीं.
इमरान खान ने बैठक में कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के साथ संबंध वैसे नहीं हैं जैसे होने चाहिए, लेकिन जब संबंध सामान्य होंगे, दोनों के बीच व्यापार शुरू होगा तो दुनिया को पाकिस्तान की आर्थिक क्षमता और रणनीतिक भौगोलिक स्थिति के बारे में पता चलेगा जिसके एक तरफ चीन, एक तरफ भारत और पश्चिम में अत्यधिक ऊर्जा का उत्पादन करने वाले देश हैं."
उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान को एक कल्याणकारी देश बनाना चाहते हैं लेकिन शांति और स्थिरता के बिना आर्थिक विकास संभव नहीं है.
दावोस में हो रही इस बैठक में विभिन्न देशों के शीर्ष राजनेता, उद्योगपति और जानीमानी शख़्सियतें शामिल हो रहे हैं.
40 हजार रक्षा नागरिक कर्मचारी हड़ताल पर
रक्षा उत्पादन को निजी हाथों में देने और पेंशन के अधिकार को वापस लेने के विरोध में लगभग 40,000 रक्षा कर्मचारी 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं. ये हड़ताल तीन दिनों तक चलेगी. ये कर्मचारी ऑर्डिनेंस फैक्टरियों, नेवल डॉकयार्ड और सैन्य इंजीनियरिंग सेवाओं आदि में कार्यरत हैं.
इन कर्मचारियों में सबसे ज़्यादा 20,000 कर्मचारी मुंबई से हैं.
देश भर में चार लाख रक्षा कर्मचारी हैं जिन्होंने गणतंत्र दिवस से ठीक पहले काम बंद करने का फैसला किया.
ये हड़ताल अखिल भारतीय रक्षा महासंघ (एआईडीएफ), भारतीय राष्ट्रीय रक्षा कर्मचारी महासंघ (आईएनडीडब्ल्यूएफ) और भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (बीपीएमएस) द्वारा बुलाई गई है. इसके अलावा, भारतीय व्यापार संघ ने भी हड़ताल का समर्थन किया है.
डोनल्ड ट्रंप की यूरोपीय देशों को चेतावनी
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रपं ने यूरोप से आयात होने वाली कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है.
डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर यूरोपीय संघ अमरीका के साथ व्यापार समझौता नहीं करता तो वो ये टैरिफ लगा सकते हैं.
दोनों पक्ष 2017 से इस पर बातचीत कर रहे हैं. अमरीका में जर्मनी के राजदूत ने कहा कि यूरोपीय संघ किसी भी नए टैरिफ का जवाब देगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)