असदुद्दीन ओवैसी ने RSS प्रमुख के 'दो बच्चों की नीति' वाले बयान पर उठाए सवाल - पांच बड़ी ख़बरें

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 'दो बच्चों की नीति' का समर्थन करने वाले बयान को लेकर टिप्पणी की है.

हैदराबाद के सांसद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भागवत के बयान को असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश करार दिया और पूछा- 'ये बताइए कि नौकरियां कितनी दी हैं?'

एआईएमआईएम प्रमुख कहा, "मोहन भागवत साहब ने दो बच्चों की नीति बनाने की बात कही. अरे तुम नौकरियां कितनों को दिए वो बोला ना! 36 बच्चे 2018 में रोज़ ख़ुदकुशी किए, बताओ उसपर क्या कहेंगे आप?"

ओवैसी ने कहा, "भारत में 60 फ़ीसदी आबादी 40 साल से कम उम्र के लोगों की है, उनकी आप बात नहीं करेंगे."

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में कहा था कि 'आरएसएस की आगामी योजना देश में दो बच्चों का क़ानून लागू कराना है.' उनका कहना था कि ये योजना संघ की है लेकिन इस पर कोई भी फ़ैसला सरकार को लेना है.

नागरिकता सिर्फ अधिकार नहीं: चीफ़ जस्टिस बोबड़े

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर जारी विवाद के बीच भारत के चीफ़ जस्टिस एस. ए. बोबड़े ने कहा है कि नागरिकता सिर्फ लोगों के अधिकारों के बारे में नहीं है, बल्कि समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में भी है.

नागपुर में एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जस्टिस बोबड़े ने कहा कि कुछ शिक्षण संस्थानों की मानसिकता बेहद 'कमर्शियल' हो गई है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा का असल मकसद बुद्धि और चरित्र का विकास करना है, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ संस्थान वाणिज्यिक मानसिकता वाले बन गए हैं.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा का उद्देश्य क्या होना चाहिए, इसका जवाब हमें तलाशना चाहिए.

क्या चीन ने वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कम बताई?

वैज्ञानिकों ने बीबीसी को बताया है कि चीन में रहस्यमयी वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज़्यादा है.

चीन में अधिकारियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 60 से अधिक बताई है, लेकिन ब्रितानी विशेषज्ञों के मुताबिक ये संख्या 1700 के आसपास है.

चीन के वुहान शहर में बीते साल दिसंबर में सांस लेने में दिक्कत संबंधी तकलीफ़ की वजह से दो लोगों की मौत हुई थी.

इसी तरह के दो मामले थाईलैंड और एक मामला जापान में सामने आया है. जानलेवा वायरस के बारे में प्रोफेसर और वैज्ञानिर नील फ़र्ग्यूसन कहते हैं, ''मैं पिछले हफ्ते की तुलना में अब अधिक चिंतित हूं.''

सिंगापुर और हांगकांग ने वुहान से आने वाले हवाई जहाज़ों से उतरने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी है. अमरीका इस तरह के उपायों की घोषणा पहले ही कर चुका है.

श्रीनगर, जम्मू हवाई अड्डे सीआईएसएफ़ के हवाले

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, जम्मू कश्मीर पुलिस अब हवाई अड्डों की सुरक्षा-व्यवस्था नहीं देखेगी. बदलाव के तहत श्रीनगर और जम्मू हवाई अड्डों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल यानी सीआईएसएफ़ को सौंपी गई है.

जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक प्रवक्ता के मुताबिक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यूोरिटी के निरीक्षण के बाद ये फ़ैसला किया गया है.

इससे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के हवाई अड्डे, देश के बाकी हवाई अड्डों की तरह सीआईएसएफ़ की निगरानी में होंगे.

महाभियोग पर ट्रंप की लीगल टीम का पहला औपचारिक जवाब

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की लीगल टीम ने उनके ख़िलाफ़ महाभियोग के मामले में अपना पहला औपचारिक जवाब दिया है जिसमें उन्होंने आरोपों को 'अमरीकी लोगों पर ख़तरनाक हमला' बताया है.

छह पन्नों के इस पत्र में कहा गया है कि महाभियोग में ट्रंप पर अपराध करने का आरोप लगाने की नाकाम कोशिश की गई है जो इस साल होने वाले चुनाव में दख़ल देने का प्रयास है.

ट्रंप अमरीकी इतिहास में ऐसे तीसरे राष्ट्रपति बन गए हैं जिन पर महाभियोग लगाया गया है.

ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने संसद के काम में बाधा डाली और सत्ता का दुरुपयोग कर यूक्रेन पर दबाव बनाया कि वो ट्रंप के राजनीतिक प्रतिद्वंदवी जो बाइडन और उनके बेटे के ख़िलाफ़ जांच करे.

अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग का मुकदमा शुरू हो गया है. मामले की सुनवाई अगले सप्ताह से शुरू होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)