You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सुलेमानी को ट्रंप ने क्यों बताया 'राक्षस' -पाँच बड़ी ख़बरें
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने हमले में मारे गए ईरानी कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी को 'राक्षस' (monster) कहते हुए दावा किया कि अमरीका ने उन्हें मार कर कई मासूम लोगों की जान बचाई है.
ट्रंप ने कहा, "वो एक राक्षस था, वो मर गया. वो हमारे ख़िलाफ़ एक बड़ा और बुरा हमला करने की तैयारी कर रहा था. मुझे नहीं लगता इस बारे में कोई शिकायत कर सकता है."
उन्होंने ये भी कहा कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों का निकल जाना उस देश के लिए सबसे ख़राब होगा.
उधर इराक़ के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी ने कहा है कि इराक़ से विदेशी फ़ौजियों के निकल जाने से इराक़ एक संभावित युद्ध से बच जाएगा.
प्रधानमंत्री महदी के अनुसार तनाव को कम करने का ये अकेला रास्ता है. उन्होंने कहा कि अमरीकी सैनिकों की वापसी से संबंधित जानकारी उन्हें मिली थी लेकिन कुछ ही घंटों के बाद अमरीका की तरफ़ से कहा गया कि वो इससे पीछे हट गए हैं और पहले जो संदेश भेजा गया था वो ग़लत था.
मोदी की 'जन विरोधी' नीतियों के ख़िलाफ़ भारत बंद का आह्वान
देश की 10 ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है. बंद का आह्वान करने वालों में इंटक, एआईटीयूसी और सीटू जैसे संगठन शामिल हैं.
बैंक यूनियन, छात्रसंघों के अलावा कई राजनीतिक दलों ने भी बंद का समर्थन किया है. बंद का आह्वान करने वाले संगठनों को दावा है कि क़रीब 25 करोड़ लोग बंद में हिस्सा लेंगे.
यूनियनों का कहना है कि वो प्रस्तावित लेबर लॉ के विरोध में बंद कर रहे हैं.
बंद के कारण बैंक के कामकाज पर असर होगा, लोगों को एटीएम में कैश की कमी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा पर कोई असर नहीं होगा.
जेएनयू वीसीमिलेंगे मानवसंसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से
जेएनयू में रविवार शाम को छात्रों और टीचरों की अज्ञात नक़ाबपोश लोगों के ज़रिए पिटाई के बाद पैदा हुए हालात को क़ाबू में करने के लिए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये मुलाक़ात मानव संसाधन विकास मंत्रालय में होगी. सोमवार को जेएनयू के रजिस्ट्रार समते कई अधिकारियों ने मंत्रालय जाकर अधिकारियों से मुलाक़ात की थी और उन्हें कैंपस के हालात के बारे में जानकारी दी थी.
इस बीच सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि उन्होंने कम से कम 100 सांसदों से संपर्क किया है. उनके अनुसार इन सांसदों ने जेएनयू के वीसी को हटाए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को ख़त लिखने का फ़ैसला किया है.
उधर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि जेएनयू में हुई हिंसा के मामले में बीजेपी के समर्थन में बुधवार को मेगा मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी.
विदेशी राजनयिकों का कश्मीर दौरा
क़रीब 15-20 देशों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही भारत प्रशासित कश्मीर का दौरा करेगा और वहां के ज़मीनी हालात का जायज़ा लेगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस दल में खाड़ी के देशों के अलावा, पी-5, यूरोपीय संघ, लैटिन अमरीका और आसियान देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. प्रतिनिधिमंडल जम्मू भी जाएगा और उपराज्यपाल जीसी मुर्मू से मुलाक़ात करेगा.
अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिलने वाले विशेष राज्य के दर्जे को ख़त्म कर दिया था और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था.
इससे पहले अक्तूबर 2019 में सरकार ने यूरोपीय संघ के 26 सांसदों को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की इजाज़त दी थी. लेकिन उस समय इस बात को लेकर बहुत विवाद हुआ था क्योंकि सरकार उस समय विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी समेत किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं दे रही थी.
प्रतिनिधिमंडल के दौरे की तारीख़ की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 9 जनवरी को ये दल दो दिवसीय यात्रा के लिए निकल पड़ेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)