CAA: बीजेपी का दावा, मनमोहन ने भी किया था समर्थन- आज की पाँच बड़ी ख़बरें

नागरिकता क़ानून पर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने की वक़ालत की थी.

बीजेपी ने अपने ट्विटर एकाउंट से 2003 में राज्य सभा में एक चर्चा के दौरान मनमोहन सिंह के दिए गए भाषण का एक हिस्सा ट्वीट किया है जब वो विपक्ष के नेता थे.

उस वक़्त अटल बिहारी वाजपेयी की अगुआई वाली सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक पेश किया था.

बीजेपी के अनुसार इस विधेयक पर चर्चा के दौरान मनमोहन सिंह ने बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में दमन झेल रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात की थी.

बीजेपी ने आगे लिखा है - नागरिकता संशोधन क़ानून ठीक यही काम करता है.

ममता ने कहा यूएन करवाए जनमत संग्रह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नागरिकता क़ानून पर संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संस्थाओं को जनमत संग्रह करवाना चाहिए.

गुरुवार को कोलकाता में एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा, यूएन और मानवाधिकार संस्थाओं को इसका अध्ययन करने दीजिए. राजनीतिक दल और धार्मिक संगठन इस प्रक्रिया से अलग रहें.

ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, अगर आप मुझसे मेरे पिता का जन्म प्रमाण पत्र मांगते हो, तो तुम भी उसे दो. क्या इन बीजेपी नेताओं के पास अपने पिता का जन्म प्रमाण पत्र है? बीजेपी हमसे हमारे पूर्वजों का प्रमाण माँग उनका अपमान कर रही है."

उनके इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर ममता बनर्जी से अपना बयान वापस लेने की माँग की और कहा कि देश सबसे ऊपर होता है.

झारखंड में अंतिम चरण का चुनाव

झारखंड में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पाँचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर मत डाले जाएँगे.

इस चरण में संथाल परगना क्षेत्र के साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गोड्डा के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएँगे.

इनमें से कुछ सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आती हैं जहाँ लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हमले हुए थे.

2014 के चुनाव में इन 16 में से छह सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और पाँच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 अक्तूबर को होगी.

उत्तर भारत में शीतलहर

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी स्थिति बहुत नहीं बदलेगी.

दिल्ली में शुक्रवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड में भी शीतलहर जारी है.

पहाड़ी इलाक़ों में बर्फ़बारी की वजह से मैदानी इलाक़ों में अचानक ठंड बढ़ गई है.

हेती की युवतियों के यौन शोषण मामले में कार्रवाई की माँग

हेती की सरकार ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र से अपील करेंगे कि वो अपने उन कर्मचारियों पर कार्रवाई करे जिन्हें सयुंक्त राष्ट्र की ही एक रिपोर्ट में हेती की युवतियों के साथ यौन शोषण करने का दोषी पाया गया था.

हेती के विदेश मंत्री बोचित एडमोंड ने कहा है कि पीड़ित लड़कियों को इंसाफ मिलना चाहिए.

उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी सरकार संयुक्त राष्ट्र से जवाब चाहती है कि वो पीड़िताओं को उचित मुआवज़ा दे.

एक रिपोर्ट में पता चला था कि हेती में साल 2010 में आए भूकंप के बाद वहां मदद के लिए गए यूएन के कार्यकर्ताओं ने कई युवतियों का यौन शोषण किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)