You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सात महीने बाद भी 17वीं लोकसभा को उपाध्यक्ष नहीं मिल सका
- Author, अनिल जैन
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
सत्रहवीं लोकसभा का गठन हुए सात महीने हो चुके हैं. इस बीच उसके दो सत्र भी संपन्न हो चुके हैं. दोनों सत्रों के बारे में सरकार की ओर दावा किया गया है कि इन सत्रों में लोकसभा ने रिकॉर्ड कामकाज करते हुए कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया है.
यह दावा खुद प्रधानमंत्री भी अपने भाषणों में कर रहे हैं. लेकिन इन सात महीनों के दौरान जो एक महत्वपूर्ण काम लोकसभा नहीं कर सकी, वह है अपने उपाध्यक्ष यानी डिप्टी स्पीकर का चुनाव.
हालांकि उपाध्यक्ष का चुनाव न होने की स्थिति में लोकसभा के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, क्योंकि अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनके द्वारा नामित पीठासीन अध्यक्ष मंडल के सदस्य सदन की कार्यवाही संचालित करते ही हैं.
फिर भी एक भारी भरकम बहुमत वाली सरकार के होते हुए भी सात महीने तक लोकसभा उपाध्यक्ष का चुनाव न हो पाना हैरानी पैदा करता है और बताता है कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं और संवैधानिक पदों को कितनी 'गंभीरता' से लेती है.
जनता पार्टी ने शुरू की थी परंपरा
वैसे परंपरा के मुताबिक तो लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्षी दल को दिया जाता है, लेकिन यह परंपरा बीच-बीच में भंग होती रही है. इस परंपरा की शुरुआत छठी लोकसभा से हुई थी.
पहली लोकसभा से लेकर पांचवीं लोकसभा तक सत्तारूढ़ कांग्रेस से ही उपाध्यक्ष चुना जाता रहा.
आपातकाल के बाद 1977 में छठी लोकसभा के गठन के बाद जनता पार्टी ने सत्ता में आने पर मधु लिमए, प्रो. समर गुहा, समर मुखर्जी आदि संसदविदों के सुझाव पर लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्षी पार्टी को देने की परंपरा शुरू की थी.
उस लोकसभा में कांग्रेस के गौडे मुराहरि उपाध्यक्ष चुने गए थे.
कांग्रेस ने तोड़ दी परंपरा
हालांकि जनता पार्टी की सरकार गिरने के बाद साल 1980 में कांग्रेस ने जब सत्ता में वापसी की तो उसने इस परंपरा को मान्यता नहीं दी.
हालांकि उसने अपनी पार्टी के सदस्य को तो उपाध्यक्ष नहीं बनाया, मगर यह पद विपक्षी पार्टी को देने के बजाय अपनी समर्थक पार्टी एआईएडीएमके को दिया और जी. लक्ष्मणन को सातवीं लोकसभा का उपाध्यक्ष बनाया.
साल 1984 में आठवीं लोकसभा में भी कांग्रेस ने यही सिलसिला जारी रखा और एआईएडीएमके के एम. थंबी दुराई को सदन का उपाध्यक्ष बनाया.
राष्ट्रीय मोर्चा ने फिर शुरू की परंपरा
1989 में जनता दल नीत राष्ट्रीय मोर्चा ने सत्ता में आने पर जनता पार्टी की शुरू की गई परंपरा को पुनर्जीवित किया और नौवीं लोकसभा का उपाध्यक्ष पद प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस को दिया.
कांग्रेस के शिवराज पाटिल सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुने गए. वे बाद में 1991 में दसवीं लोकसभा के अध्यक्ष भी बने.
लेकिन इस लोकसभा में भी कांग्रेस ने लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को न देते हुए दक्षिण भारत की अपनी सहयोगी पार्टी एआईएडीएमके को ही दिया और एम. मल्लिकार्जुनैय्या उपाध्यक्ष बने.
जनता दल ने निभाई परंपरा
साल 1997 में जब जनता दल नीत संयुक्त मोर्चा की सरकार बनी तो उसने फिर उपाध्यक्ष का पद विपक्षी पार्टी को देने की परंपरा का अनुसरण किया.
बीजेपी के सूरजभान सर्वसम्मति से ग्यारहवीं लोकसभा के उपाध्यक्ष चुने गए.
साल 1998 में मध्यावधि चुनाव हुए और बारहवीं लोकसभा अस्तित्व में आई. बीजेपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनी.
इस सरकार ने भी अपनी पूर्ववर्ती सरकार की तरह लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्षी पार्टी को दिया. कांग्रेस के नेता पीएम सईद उपाध्यक्ष बने.
साल 1999 में फिर मध्यावधि चुनाव हुए और तेरहवीं लोकसभा का गठन हुआ. फिर एनडीए की सरकार बनी और पीएम सईद फिर सर्वानुमति से लोकसभा उपाध्यक्ष चुने गए.
2004 में कांग्रेस ने उदारता दिखाई
साल 2004 में चौदहवीं लोकसभा अस्तित्व में आई. कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए की सरकार बनी. इस बार कांग्रेस ने उदारता दिखाई और लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्षी पार्टी को दिया. अकाली दल के चरणजीत सिंह अटवाल उपाध्यक्ष चुने गए.
कांग्रेस ने यह सिलसिला साल 2009 में पंद्रहवीं लोकसभा में भी जारी रखा. इस बार उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी के करिया मुंडा निर्वाचित हुए.
जब परंपरा बीजेपी ने तोड़ दी
लेकिन साल 2014 में सोलहवीं लोकसभा में यह स्वस्थ परंपरा फिर टूट गई. बीजेपी सरकार ने यह पद कांग्रेस का साथ छोड़कर अपनी सहयोगी बन चुकी एआईएडीएमके को दे दिया. एम थंबी दुराई तीन दशक बाद एक बार फिर लोकसभा उपाध्यक्ष चुने गए.
अब सत्रहवीं को अपने उपाध्यक्ष के चुने जाने का इंतजार है. यह तो स्पष्ट है कि बीजेपी यह पद विपक्षी पार्टी को नहीं देगी, लेकिन वह अपने सहयोगी दलों में से भी इस पद के लिए किसी का चुनाव नहीं कर पा रही है.
पिछली लोकसभा में उपाध्यक्ष रहे थंबी दुराई इस बार चुनाव हार गए हैं. इस लोकसभा में एआईएडीएमके का महज एक ही सदस्य है और वह भी पहली बार चुनाव जीता है.
दक्षिण भारत में बीजेपी के पास दूसरी कोई सहयोगी पार्टी नहीं है. बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना अब उसके साथ नहीं है.
लोकसभा उपाध्यक्ष कौन बन सकता है?
एनडीए में बीजेपी अपनी सबसे बडी सहयोगी पार्टी जनता दल (यू) के हरिवंश नारायण सिंह को पहले ही राज्यसभा का उप सभापति बना चुकी है. चूंकि हरिवंश बिहार का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए बीजेपी लोकसभा उपाध्यक्ष का पद बिहार की अपनी दूसरी सबसे बडी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी को भी नहीं दे सकती.
बीजेपी के पुराने सहयोगी अकाली दल के इस बार महज दो सांसद हैं, जिनमें से एक हरसिमरत कौर बादल मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. दूसरे सांसद उनके पति सुखबीर सिंह बादल हैं. इसलिए अकाली दल से भी किसी को उपाध्यक्ष नहीं बनाया जा सकता.
अब बीजेपी की निगाहें आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस और ओडिशा के बीजू जनता दल पर हैं. इनमें से वाईएसआर कांग्रेस का रुख मोटे तौर पर अभी तक तो बीजेपी सरकार के समर्थन का ही रहा है लेकिन अब उसमें बदलाव आ सकता है.
क्योंकि आंध्र में उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी तेलुगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू भी विपक्षी खेमे से छिटक कर पिछले कुछ दिनों से एक फिर बीजेपी से अपनी नजदीकी बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में नागरिकता संशोधन विधेयक का भी उनकी पार्टी ने राज्यसभा में समर्थन किया है.
अगर तेलुगू देशम पार्टी की एनडीए में वापसी होती है तो ऐसे में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस के लिए बीजेपी से दूरी बना लेना स्वाभाविक रूप से लाजिमी हो जाएगा.
जहां तक बीजू जनता दल का सवाल है, उसका रुख भी आमतौर पर बीजेपी सरकार के समर्थन का ही रहा है और कई महत्वपूर्ण विधेयकों को राज्यसभा में पारित कराने में उसने सरकार का साथ भी दिया है. इसलिए संभव है कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद इस बार उसे दे दिया जाए.
मगर उपाध्यक्ष का चुनाव कब होगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सिवाय कोई नहीं बता सकता.
(ये लेखक के निजी विचार हैं)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)