You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नागरिकता बिल पर इमरान को भारत की सलाह, अपना घर देखे पाकिस्तानः प्रेस रिव्यू
भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की टिप्पणी के बाद उनको अपना घर देखने की सलाह दी है.
इमरान ख़ान ने विधेयक के लोक सभा से पारित होने के बाद ट्विटर पर लिखा था - "हम भारत के इस विधेयक की सख़्त निंदा करते हैं जो अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के सारे मानदंडों और पाकिस्तान सरकार के साथ द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करता है. ये आरएसएस के हिंदू राष्ट्र की योजना का हिस्सा है जिसे फ़ासीवादी मोदी सरकार बढ़ा रही है."
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इमरान ख़ान के बयान पर गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की प्रतिक्रिया को प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने इमरान ख़ान को सलाह दी है.
रवीश कुमार ने कहा, "मैं भारत के अंदरूनी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के हर अवांछित और अमर्यादित बयान का जवाब नहीं देना चाहते. ऐसे बयान देकर पाकिस्तान ख़ुद को अपने यहाँ ईशानिंदा के डरावने क़ानून के नाम पर अल्पसंख्यों के दमन से छुटकारा नहीं पा सकता."
बाल मज़दूरी पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस
अमर उजाला की खबर के मुताबिक़ दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक जनहित याचिका पर केंद्र और आम आदमी पार्टी सरकार को नोटिस जारी किया है.
इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि बाल मजदूर अनाज मंडी में कई कारखानों में काम कर रहें हैं. दिल्ली की इसी अनाज मंडी में 8 दिसंबर को लगी भीषण आग में 43 लोगों की जान चली गई.
एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन ने कहा कि उसे नाबालिगों को नौकरी पर में सूचना मिली है और उन्हें अपनी उम्र 19 साल बताने के लिए कहा जाता था.
नागरिकता संशोधन विधेयक पर बढ़ता तनाव, बांग्लादेश के मंत्रियों ने रद्द किया भारत दौरा
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर पूर्वोत्तर में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने भी भारत दौरा रद्द कर दिया.
इससे पहले आज ही बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने अपना भारत दौरा रद्द किया था.
हालांकि ढाका में जारीआधिकारिक बयान में मोमेन ने कहा कि उन्हें अपनी व्यस्तताओं के चलते भारत की यात्रा रद्द करनी पड़ी. उन्होंने कहा, "मुझे भारत का दौरा रद्द करना पड़ा, क्योंकि मुझे 'विजय दिवस' में भाग लेना है. इस विधेयक के पास होने से पड़ोसी देश में भी एक तीखी बहस चल रही है."
नागरिकता (संशोधन) विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया. इससे पहले यह विधेयक सोमवार को लोकसभा में पारित हुआ था.
इसके बाद से असम समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में व्यापक विरोध हो रहा है. असम के गुवाहाटी शहर में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है.
गुरुग्राम: बलात्कार के बाद 17 साल की लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार शादी का वादा कर 17 साल की लड़की के साथ बलात्कार करने और उसे जलाने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने कहा कि उसे मामूली रूप से चोटें आई हैं फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले मसादुल शेख के रूप में हुई. पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम ने सेक्टर 31से बुधवार को एक गुप्त सूचना मिलने के बाद आरोपी का अपने गृह नगर से गिरफ्तार किया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)