You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हैदराबाद रेप केसः कौन हैं वीसी सज्जनार, जिन पर सवाल उठ रहे हैं
हैदराबाद के बहुचर्चित रेप कांड के सभी चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मार दिया है.
पुलिस इसे मुठभेड़ कह रही है जबकि अभियुक्त पुलिस हिरासत में थे. उन्हें वहां मारने का दावा किया जा रहा है, जहां महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद किया गया था.
हैदराबाद पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को वहां सीन रिक्रिएशन के लिए ले जाया गया था और उसी दौरान उन सभी ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद कार्रवाई करनी पड़ी.
पिछले 10 सालों में हैदराबाद पुलिस इसे तीसरा एनकाउंटर बता रही है, जिसमें माओवादी शामिल नहीं हैं. इससे पहले साल 2008 और 2015 में भी पुलिस एनकाउंटर हुए थे.
साल 2008 और शुक्रवार की सुबह वाली घटना में काफ़ी समानता हैः
- महिला हिंसा
- पुलिस अधिकारी वीसी सज्जनार
- घटना स्थल पर कार्रवाई
2008 की वो घटना
साल 2008 में तेलंगाना के वारंगल में भी पुलिस ने इसी तरह के सीन क्रिएशन के दौरान एसिड अटैक के तीन अभियुक्तों को मार दिया था.
उस वक़्त भी पुलिस का कहना था कि सभी तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था और बचाव में ऐसी कार्रवाई करनी पड़ी थी.
साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार, जो हैदराबाद केस को देख रहे हैं, उस वक़्त वारंगल के एसपी हुआ करते थे.
पुलिस का दावा था कि सनसनीखेज एसिड अटैक के तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पर बंदूक और चाकू से हमला बोल दिया था.
पुलिस के मुताबिक़ 2008 के एसिड अटैक कांड के तीनों अभियुक्तों को उस जगह पर ले जाया गया था, जहां उन्होंने घटना के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल छिपाई थी.
उनका दावा है कि जैसे ही अभियुक्त मोटरसाइकिल के पास पहुंचे, उन्होंने उसमें छिपाए गए बंदूक और चाकू निकाल लिए और पुलिस वालों पर हमला कर दिया.
दावा है कि पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की और वो मारे गए.
दरअसल साल 2008 में वारंगल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की दो छात्राओं पर उनके साथ ही पढ़ने वाले तीन युवकों पर एसिड फेंकने के आरोप लगे थे.
एसिड अटैक में दोनों छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई थीं.
यह बात सामने आई थी कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया गया था.
दोनों पीड़िताओं में से एक की बाद में मौत हो गई थी.
सवाल
हैदराबाद मामले और 2008 में हुए एनकाउंटर में कई समानताएं हैं.
सोशल मीडिया पर एनकाउंटर के लिए जहां लोग एक ओर सज्जनार को हीरो बता रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.
उनका कहना है कि क़ानून के राज में इस तरह की घटना को अंजाम देना ख़तरनाक साबित हो सकता है.
2008 वाले एनकाउंटर में वीसी सज्जनार खुद शामिल थे.
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
वीसी सज्जनार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं.
1996 बैच के आईपीएस अधिकारी वीसी सज्जनार अविभाजित आंध्र प्रदेश के पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
वो तेलंगाना के वारंगल और मेदक के एसपी भी रह चुके हैं. फ़िलहाल वो साइबराबाद के कमिश्नर हैं. साल 2018 में उन्होंने यह पद संभाला था.
मेदक के एसपी रहते हुए उन्होंने अफ़ीम तस्कर का एनकाउंटर किया था, जिन पर पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या के आरोप थे.
उनको नक्सल नेता नइमुद्दीन की हत्या के लिए भी याद किया जाता है.
उन्होंने नइमुद्दीन की हत्या तब की थी जब वो आईजी स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)