आईआईटी में 5 सालों में 50 छात्रों ने की आत्महत्या - प्रेस रिव्यू

केंद्र सरकार ने बताया है कि बीते पांच सालों में देश के 23 आईआईटी संस्थानों में 50 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की है. इनमें से अकेले 14 मौतें आईआईटी गुवाहाटी में हुईं.

इसके अलावा दूसरे नंबर पर आईआईटी मद्रास और आईआईटी बॉम्बे हैं जहां सात विद्यार्थियों ने आत्महत्या की. आईआईटी दिल्ली में चार, खड़गपुर में पांच, रुढ़की में दो और कानपुर आईआईटी में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली.

इन आँकड़ों को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने जारी किया है जिसकी ख़बर इंडियन एक्सप्रेस में है.

हालांकि देश के आईआईएम संस्थान इनसे बेहतर स्थिति में हैं लेकिन ये आंकड़े भी परेशान करने वाले हैं. बीते पांच सालों में 20 आईआईएम संस्थानों में दस विद्यार्थियों ने आत्महत्या की.

तो अब बारी नागरिक संशोधन अधिनियम की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सांसदों की संसद से गैर-हाज़िरी को लेकर सख़्त चेतावनी दी है.

मंगलवाल को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले सप्ताह सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करने वाली है और ऐसे में सांसदों को सदन में रहना आवश्यक है.

द हिंदू समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को इस बिल को हरी झंडी दे सकता है.

राजनाथ सिंह ने इस बैठक में कहा कि नागरिकता संशोधन बिल उतना ही महत्वपूर्ण जितना कि अनुच्छेद 370 का बिल.

नागरिकता संशोधन विधेयक साल 2016 में लाया गया था जिसे संयुक्त संसदीय समिति के पास विचार के लिए भेजा गया. समिति ने अपनी रिपोर्ट सात जनवरी, 2019 को सौंपी थी.

इसके बाद बिल को आठ जनवरी 2019 को लोकसभा में पेश किया गया, जहां ये पास हो गया था लेकिन राज्यसभा में रुक गया था.

इसके बाद लोकसभा चुनाव हुए और संसद भंग हो गई. अब फिर से इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा.

इस बिल में बिना वैध दस्तावेज के पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव किया गया है.

प्रीपेड के बाद अब महंगे होंगे मोबाइल पोस्टपेड प्लान

प्रीपेड ग्राहकों के लिए टैरिफ़ बढ़ाने के बाद जल्दी ही कंपनियां पोस्टपेड प्लान भी महंगा कर सकती हैं.

हिंदुस्तान अख़बार ने एमकी ग्लोबल की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि आने वाले वक़्त में एयरटेल-वोडाफ़ोन आइडिया अपनी पोस्टपेड दरें भी बढ़ा सकती हैं. वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल की प्रीपेड दरें मंगलवार से महंगी हो गई हैं जबकि जियो का टैरिफ छह दिसंबर से बढ़ जाएगा.

अगर ऐसा हो जाता है तो पांच साल मे यह पहला मौका होगा जब दूरसंचार कंपनियां पोस्टपेड प्लान में बढ़ोत्तरी करेंगी.

भगोड़ों ने देश को लगाया 17,900 करोड़ रुपये का चूना

आर्थिक अपराध करके देश छोड़कर भागने वाले 51 लोगों ने क़रीब 17,900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में भगोड़े आर्थिक अपराधियों से जुड़े प्रश्न का उत्तर देते हुए ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आज तक 66 मामलों में 51 फरार और घोषित अपराधी दूसरे देशों में भाग गए हैं.

उन्होंने सीबीआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इन मामलों में अभियुक्त व्यक्तियों द्वारा दी गई कुल राशि 17,099 करोड़ रुपये से अधिक की है.

इस ख़बर को जनसत्ता समाचार पत्र ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)