You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महाराष्ट्र: पांच साल तक शिव सेना का ही होगा सीएम- संजय राउत
महाराष्ट्र में शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनेगी या नहीं, इसे लेकर आज स्थिति साफ़ हो सकती है.
इस समय शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री में पार्टी के विधायकों की बैठक चल रही है. कांग्रेस और एनसीपी भी अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगी.
इसके बाद दोपहर 2 बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच अहम बैठक होने जा रही है जिसमें वे सरकार बनाने और चलाने के फ़ॉर्मूले पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे.
सभी मुद्दों पर सहमति बनने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का संभावित गठबंधन आज ही अपने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है.
पांच साल शिव सेना का सीएम: राउत
संजय राउत ने फिर दोहराया है कि मुख्यमंत्री शिव सेना का होगा और पूरे पांच साल के लिए होगा. उन्होंने यह भी कहा कि तीनों पार्टियों की इस पर सहमति होगी.
संजय राउत का कहना है कि अगर इससे अलग कोई प्रस्ताव आता है तो कोई समझौता नहीं होगा. हालांकि, माना जा रहा है कि वह ढाई साल के लिए अपना मुख्यमंत्री मांग सकती है.
इस मामले में एनसीपी काफ़ी मज़बूत स्थिति में मानी जा रही है क्योंकि कांग्रेस को साथ लाने में शरद पवार की भूमिका अहम रही है, जिसके बिना सरकार का गठन संभव नहीं है.
इस विषय पर एनसीपी सांसद सुनिल तटकरे ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, "एनसीपी के कार्यकर्ताओं को लगता है कि हमारे विधायकों की संख्या कम नहीं है, ऐसे में इस इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए. हालांकि इस संबंध में आख़िरी फ़ैसला पार्टी प्रमुख शरद पवार करेंगे."
यानी अब यह शरद पवार तय करेंगे कि शिव सेना के साथ गंठबंधन सरकार बनाने के लिए वह ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद लेने की शर्त रखते हैं या नहीं.
संजय निरुपम ने उठाए सवाल
एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को शिव सेना के साथ गठबंधन सरकार बनाने के विषय पर बातचीत हुई.
बैठकों का दौर ख़त्म होने के बाद गुरुवार शाम को दोनों पार्टियों ने कहा कि उनके बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है और अब वे शिव सेना से बात करेंगी.
उधर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पार्टी की शिव सेना के साथ होने वाली बैठक से ठीक पहले संभावित गठबंधन की सफलता को लेकर सवाल उठा दिए हैं.
संजय ने ट्वीट करके कहा है कि इससे बीजेपी को फ़ायदा होगा और कांग्रेस को नुक़सान पहुंचेगा. उन्होंने लिखा है, "तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार चलेगी कब तक?"
अब पूरा ध्यान फिर से मुंबई शिफ़्ट हो गया है जहां अब से कुछ देर में एनसीपी और कांग्रेस के नेता शिव सेना के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री पद, उप-मुख्यमंत्रियों और मंत्रिमंडल समेत अन्य मुद्दों पर बात होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)