ईरान, तुर्की और मलेशिया को लेकर भारत का निर्देश- पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को कश्मीर घाटी के केबल ऑपरेटरों से कहा है कि वो तुर्की, मलेशिया और ईरान के किसी भी चैनल का प्रसारण न करें.
श्रीनगर में सूचना विभाग के दफ़्तर में मंत्रालय के सीनियर अधिकारी विक्रम सहाय ने केबल ऑपरेटरों के साथ बैठक की. ऑपरेटरों के अनुसार अधिकारियों ने केबल टेलीविजन नेटवर्क (रेग्युलेशन) एक्ट 1995 का हवाला देते हुए कहा कि क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसका पालन ज़रूरी है.
विक्रम सहाय सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं. उन्होंने ऑपरेटरों से कहा कि जो मुस्लिम देशों और ख़ास करके ईरान, तुर्की, मलेशिया के चैनलों का प्रसारण कर रहे हैं वो क़ानून तोड़ रहे हैं. सहाय ने कहा कि मलेशिया के किसी भी चैनल का प्रसारण नहीं होना चाहिेए. सहर टीवी ईरान का धार्मिक चैनल है और यह शिया मुसलमानों के बीच लोकप्रिय है.
ऑपरेटरों ने कहा कि उन्हें सऊदी के अल-अरबिया चैनल का भी प्रसारण नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अधिकारियों ने इसकी जानकारी भी मांगी की कि घाटी में सबसे लोकप्रिय टीवी शो कौन सा है.
पाँच अगस्त के बाद से घाटी में संचार के कई माध्यमों पर पाबंदी हैं. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म होने के बाद से अब तक इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है.
दूसरी तरफ़ समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भारत के कारोबारियों ने मलेशिया से पाम तेल ख़रीदना शुरू कर दिया है. एक महीने के अंतराल के बाद मलेशिया की इंडोनेशिया की तुलना में प्रति टन पाँच डॉलर की छूट के बाद भारतीय कंपनियों ने तेल ख़रीदना शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म होने के बाद मलेशिया ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाया था. तब से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
शिव सेना और बीजेपी की बनेगी सरकार?
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को लगता है कि बीजेपी और शिव सेना की सरकार महाराष्ट्र में बन जाएगी. अभी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू है और दोनों पार्टियों के बीचा सत्ता में साझेदारी को लेकर विवाद है.
रविवार को अठावले ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''मैंने अमित भाई से कहा कि अगर वो मध्यस्थता करें तो शिव सेना और बीजेपी की सरकार बन सकती है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि निराशा की कोई बात नहीं है सब ठीक होगा. दोनों पार्टियां साथ मिलकर सरकार बनाएंगी.''

इमेज स्रोत, AFP
एयर एंबुलेंस से लंदन जाएंगे नवाज़ शरीफ़
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मंगलवार को एयर एंबुलेंस से लंदन जा सकते हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ की प्रवक्ता मरियम औरंगज़ेब ने कहा कि मंगलवार की सुबह एयर एंबुलेंस आएगी.
शनिवार को लाहौर हाई कोर्ट ने नवाज़ शरीफ़ को चार हफ़्तों के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी थी. अदालत ने यह भी कहा था कि सेहत के हिसाब से समय सीमा बढ़ भी सकती है. कोर्ट ने इमरान ख़ान की सरकार को एग्ज़िट कंट्रोल लिस्ट से नवाज़ शरीफ़ का नाम निकालने का निर्देश दिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू
आज से यानी सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगत अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जेटली वित्त मंत्री और सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि श्रद्धांजलि के बाद संसद की कार्यवाही कुछ घंटों के लिए स्थगित की जा सकती है. ऐसा इन नेताओं के आदर में किया जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
हॉन्ग कॉन्ग में भारी तनाव
हॉन्ग कॉन्ग में चल रहे विरोध प्रदर्शन लगातार उग्र रूप लेते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारी एक पोलेटेक्निक यूनिवर्सिटी के भीतर घुस गए हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर आग लगा दी है. रात भर पुलिस यूनिवर्सिटी में घुसने की नाकाम कोशिश करती रही.
पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस और पानी की बौछार का सहारा भी लिया. इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम बरसाए. नेशनल पीपल्स कांग्रेस की स्टैंडिंग कमिटी की उपनिदेशक मारिया टैम वाई-चु ने कहा कि चीन हॉन्ग कॉन्ग में व्यवस्था ठीक करने पर ज़ोर दे रहा है.
''राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि हॉन्ग कॉन्ग में व्यवस्था कायम करना सबसे पहली प्राथमिकता है. लोगों को रोज़ कहीं ना कहीं हिंसा की घटना देखने को मिल रही है. समाज का हर एक वर्ग इससे प्रभावित हुआ है. व्यापारी, मजदूर और छात्र सभी पर इस हिंसा का असर पड़ा है. यहां तक कि लोगों को लगता है उनका जीवन भी सुरक्षित नहीं है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












