You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वित्त मंत्री ने कहा, 'एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम को मार्च तक बेच देंगे': प्रेस रिव्यू
भारत सरकार सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया और सरकारी तेल रिफ़ाइनरी भारत पेट्रोलियम कोर्पोरेशन को मार्च तक बेचने पर विचार कर रही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को ख़ास इंटरव्यू में कहा कि सरकार चाहती है मार्च तक एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की बिक्री की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.
उन्होंने कहा, ''दोनों कंपनियों को लेकर हमारी जो योजना है हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल की शुरुआत तक उन्हें पूरा कर लेंगे.''
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार को इन दोनों कंपनियों को बेचने से इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ का फायदा होगा.
सरकार ने पिछले साल भी एयर इंडिया को बेचने की योजना बनाई थी लेकिन तब निवेशकों ने एयर इंडिया को खरीदने में ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया था इसलिए इसे बेचा नहीं जा सका था.
सीतारमण ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही निवेशकों में उत्साह देखा गया है.
दिल्ली में ख़राब पानी की रिपोर्ट कोदिल्ली जल बोर्ड ने मानने से इनकार किया
लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए एक और बुरी ख़बर है. राष्ट्रीय राजधानी में नलों में आने वाला पानी पीने लायक नहीं है. यह ख़बर लगभग सभी अखबारों में प्रकाशित है.
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने दिल्ली समेत देशभर में 20 राज्यों से लिए गए पीने के पानी के नमूने की जांच रिपोर्ट जारी की है.
भारतीय मानक ब्यूरो (बीएसआई) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले महीने 11 अलग-अलग जगहों से नमूने लिए गए थे. जांच में ये नमूने सभी मानकों पर फेल हो गए.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड ने इस रिपोर्ट को मानने से इनकार किया है.
ख़बर में बताया गया है कि दिल्ली जलबोर्ड ने इस रिपोर्ट को मानने से इनकार करते हुए कहा है कि दिल्ली में वक़्त-वक़्त पर पानी की गुणवत्ता जांची जाती है. दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन दिनेश मोहनिया ने कहा कि जो पानी वो सप्लाई करते हैं वो विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी मानकों पर खरा उतरता है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता इतनी अच्छी है कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री जी एस शेखावत ने हाल ही में कहा था कि दिल्ली से लिए गए सभी सैंपल इतने स्वच्छ हैं कि वह यूरोपीय देशों के शहरों से भी बेहतर हैं.
बीएसआई की जांच में देश में सबसे साफ पेयजल मुंबई का पाया गया, जहां के सभी नमूने मानकों पर खरे उतरे हैं. वहां के लोगों को पानी साफ करने के लिए घरों में आरओ लगाने की ज़रूरत नहीं है.
चार हज़ार करोड़ से राम की मूर्ति बनेगी
अयोध्या में राम की प्रतिमा लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होने वाला है.
हिंदुस्तान अख़बार में प्रकाशित इस ख़ास समाचार में बताया गया है कि पर्यटन महानिदेशालय ने ज़मीन अधिग्रहण के लिए पहली किस्त के रूप में 100 करोड़ रुपए जारी करने का पत्र शासन को भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि इस पूरी परियोजना की लागत करीब चार हज़ार करोड़ रुपए आंकी गई है.
राम की प्रतिमा के साथ ही रिवर फ्रंट निर्माण को भी इस परियोजना में शामिल किया गया है. इस परियोजना के लिए पर्यटन विभाग ने एनएच बाईपास से लगे मीरापुर दोआबा में करीब 150 एकड़ ज़मीन चिन्हित की है.
गंगा में प्रदूषण फैलाने पर हो सकती है कड़ी सज़ा
केंद्र सरकार अब गंगा नदी में प्रदूषण फैलाने के मामले में कड़ी सज़ा देने की योजना पर विचार कर रही है.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित राष्ट्रीय नदी गंगा क़ानून 2019 में यह प्रावधान किया गया है कि कोई अगर गंगा में प्रदूषण फैलाने या उसकी धारा को अवरुद्ध करने का दोषी पाया जाने पर पांच साल की कैद और 50 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
मना जा रहा है कि सरकार इस बिल को सोमवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र में संसद में पेश कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक इस बिल के मसौदे में अपराध की गंभीरता के अनुसार अलग-अलग सज़ाओं का प्रावधान है. इनमें पानी का स्टोरेज, घाटों को गंदा करना और नदी की धारा को बदलने पर अलग-अलग सज़ाओं का ज़िक्र है.
मंत्री का अधिकारी को धमकाने का ऑडियो वायरल
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हो गया है जिसमें वो अंसल ग्रुप के ख़िलाफ़ दर्ज एक मामले को लेकर लखनऊ कैंट के क्षेत्राधिकारी (सीओ) को धमकी देती हुई सुनी जा रही हैं.
अमर उजाला में प्रकाशित समाचार के अनुसार इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह को तलब किया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है.
लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह से स्वाति सिंह की बातचीत का 36 सेकेंड का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)