You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ममता ने व्हाट्सऐप जासूसी पर पीएम मोदी से जाँच की माँग की : पाँच बड़ी ख़बरें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्हाट्सऐप जासूसी कांड को लेकर कहा है कि ये बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जांच कराने की अपील की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा, "हमारे यहाँ अभिव्यक्ति की आज़ादी कहां है? ये किस तरह की स्वतंत्रता है जब हम फ़ोन पर आज़ादी से बात नहीं कर सकते. हम जो भी बोल रहे हैं वह कोई ना कोई सुन रहा है."
ममता बनर्जी ने ये भी कहा है कि हम सोचते थे कि व्हाट्सऐप मैसेज को इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता है, लेकिन वह भी नहीं बचा है. लैंडलाइन फ़ोन और मोबाइल फ़ोन भी सुरक्षित नहीं हैं- ये पूरी तरह जासूसी का मामला है.
महाराष्ट्र में जारी है गतिरोध
महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना को आपसी गतिरोध बना हुआ है. यही वजह है कि राज्य में सरकार के गठन में देरी हो रही है.
हालांकि कई मीडिया आउटलेट्स की ख़बरों में कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र बीजेपी, शिवसेना को मनाने की कोशिश करेगी और उसे सरकार में डिप्टी सीएम का पद दे सकती है. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
उधर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात करके राज्य में बीजेपी को सरकार बनान से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने की अपील की है.
शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मुलाकात से राज्य की राजनीति में नाटकीय बदलाव के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
ख़त्म नहीं हुई चंद्रयान की कहानी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो के प्रमुख के. सिवन ने कहा है कि आने वाले दिनों में चंद्रमा की सतह पर उतरने से संबंधित कई अभियान ठीक ढंग से चल रहे हैं.
आईआईटी दिल्ली के गोल्डन जुबली समारोह में बोलते हुए सिवन ने कहा कि चंद्रयान 2 की नाकामी से कहानी ख़त्म नहीं हुई है.
टेक्नॉलॉजी के हिसाब से चंद्रयान का लैंडर सतह से 300 मीटर पहले तक सही काम कर रहा था.
उन्होंने युवाओं से इस दौरान करियर का चुनाव बुद्धिमत्तापूर्वक करने को कहा है.
छठ पर बिहार में भगदड़
चार दिनों तक चलने वाला लोकअस्था का महापर्व छठ रविवार सुबह के अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया है.
हालांकि बिहार के औरंगाबाद के देब में प्रसिद्ध सन टेंपल के बाद हुई भगदड़ में दो बच्चों की मौत की ख़बर भी सामने आई है.
तुर्की की सीमा पर सीरियाई शहर में धमाका
उत्तरी सीरिया में तुर्की के नियंत्रण वाले तेल अबियाद शहर में एक कार बम धमाके में कम-से-कम तेरह लोगों की मौत हो गई है.
तुर्की के रक्षा मंत्री ने धमाके के पीछे कुर्द लड़ाकों के समूह वाईपीजे का हाथ होने का आरोप लगाया है.
पिछले महीने तक इस इलाके पर कुर्दों के नेतृत्व वाले गठबंधन सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस का नियंत्रण था.
हालांकि अभी तक किसी समूह ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
तुर्की की सेना और तुर्की स्थित विद्रोहियों ने पिछले महीने कुर्दों की रक्षा कर रहे अमरीकी सैनिकों के वापस जाने के बाद कुर्दों के नियंत्रण वाले सीमा पर बसे कई क़स्बों को अपने नियंत्रण में ले लिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)