दुष्यंत चौटाला के पिता को जेल से दो सप्ताह की छुट्टी : प्रेस रिव्यू

मनोहर लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार आज शपथ लेंगे. वहीं जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा के अगले उपमुख्यमंत्री होंगे.

इस बीच दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को दो हफ़्ते के लिए जेल से छुट्टी मिली है.

हरियाणा सरकार ने उनकी दो हफ़्ते की फरलो मंज़ूर कर ली है. अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस ख़बर को जनसत्ता ने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है.

मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समझौता नहीं

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर खींचतान बढ़ती ही जा रही है. हालांकि इस बीच जहां शिवसेना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब बात सिर्फ़ शीर्ष नेताओं के साथ ही होगी वहीं बीजेपी ने भी स्पष्ट संकेत दिये हैं कि मुख्यमंत्री पद उसी के पास रहेगा और वो उसे लेकर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी.

हालांकि बीजेपी सरकार में शिवसेना लगभग चालीस फ़ीसद मंत्री पद दे सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार राज्य कैबिनेट में शिवसेना को कुछ अहम मंत्रालय भी दिये जाएं.

शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 फॉर्मूले पर आगे बढ़ना चाहती है जबकि बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं है. इस ख़बर को दैनिक हिंदुस्तान ने प्रकाशित किया है.

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा को घर खाली करने के लिए कहा गया

अगर बात नियम की करें तो पूर्व सांसदों को लोकसभा के भंग होने के एक महीने के भीतर ही अपने सरकारी बंगले खाली करने होते हैं.

शनिवार को केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा से दिल्ली में विट्ठल भाई पटेल हाउस में अपने अतिथि आवास को खाली करने के लिए कहा है. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें उनके आधिकारिक सफ़दरजंग लेन स्थित बंगले में रहने की अनुमति रहेगी.

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में देवगौड़ा को हार का मुंह देखना पड़ा था. सूत्रों के हवाले से द हिंदू अख़बार ने लिखा है कि अपने आधिकारिक आवास के अलावा वे रफ़ी मार्ग स्थित वी पी हाउस में अतिथि आवास का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें इसी अतिथि आवास को खाली करने के लिए कहा गया है. नई लोकसभा के गठन के बाद से अबी भी 25 पूर्व सांसद ऐसे हैं जिन्हें अपने सरकारी आवास खाली करना बाकी है.

कमलेश तिवारी की हत्या के कथित आरोपी से जुड़ी ऑडियो क्लिप वायरल

कमलेश तिवारी की हत्या से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप गुजरात में तेज़ी से शेयर किया जा रहा है. ये ऑडियो कमलेश तिवारी की हत्या के एक कथित आरोपी अशफ़ाक़ शेख़ से जुड़ा हुआ है.

इस क्लिप में अशफाक़ की पत्नी और उसके पिता उसे बार-बार समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो घर लौट आए. उन्हें ये कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने एटीएस से मुलाक़ात कर ली है और सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

यह क्लिप क़रीब दो मिनट की है. ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये बातचीत उस वक़्त की है जब अशफ़ाक़ कमलेश तिवारी की हत्या होने के बाद शाहजहांपुर में थे. कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को हुई थी और 21 अक्टूबर को अशफ़ाक और उनके एक साथी मोइनुद्दीन पठान उर्फ़ फ़रीद को शाहजहांपुर से गिरफ़्तार कर लिया गया था.

इस ख़बर को इंडियन एक्सप्रेस ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)