राहुल गांधी ने कहा, मोदी को नहीं है अर्थशास्त्र की समझ: 5 बड़ी ख़बरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्थशास्त्र की समझ नहीं है और वो चंद अरबपतियों को ख़ुश करने के लिए काम करते हैं.

शुक्रवार को हरियाणा के महेंदरगढ़ में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने ये बात कही.

इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पहुंचना था लेकिन वो स्वास्थ्य कारणों से नहीं पहुंचीं और उनकी जगह राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया.

राहुल ने कहा, "उन्हें (सोनिया को) वायरल इनफेक्शन है. इसलिए उन्होंने मुझे आपसे मिलने और बात करने भेजा है. मैं आख़िरी सेकेंड पर भी आपके बुलावे पर चला आऊंगा."

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाते रहते हैं.

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा में अपनी रैली में लोगों से भाजपा को वोट देकर विकास के 'डबल इंजन' को ताक़त देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीते पांच साल कुव्यवस्था, कमज़ोरियां दूर करने और गड्ढे भरने में निकल गए और अब मुझे और हरियाणा सरकार को पूरी ताक़त से आपका ध्यान रखना है.

अभिजीत बनर्जी के विचार ख़ारिज़ हो चुके हैं: पीयूष गोयल

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत की जनता भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के विचारों को ख़ारिज़ कर चुकी है.

अमरीका में रहने वाले भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को हाल ही में नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुज़र रही है. उनके इसी बयान के संदर्भ में पीयूष गोयल ने कहा, "मैं अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं. पर आप सभी उनके विचार जानते हैं. वो वामपंथी हैं. उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना के गुण गाए थे. भारत के लोगों ने उनकी इस सोच को ख़ारिज़ कर दिया है."

नोबेल सम्मान की घोषणा होने के बाद एमआईटी में बनर्जी से एक पत्रकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल पूछा था.

इस पर बनर्जी ने कहा था कि भारत में लोग अभावग्रस्तता के कारण उपभोग में कटौती कर रहे हैं और गिरावट जिस तरह से जारी है उससे लगता है कि इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता.

पूरे देश में एनआरसी लागू होना चाहिएः आरएसएस

असम की तरह देश के कई राज्यों से एनआरसी की मांग उठने के बाद अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी इसका समर्थन किया है.

संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि एनआरसी को पूरे देश में लागू होना चाहिए.

उन्होंने कहा, "एनआरसी पूरे देश में लागू होना चाहिए. किसी भी सरकार का कार्य है कि देश में घुसपैठियों की पहचान करे और नीति बनाकर उसके आधार पर उचित कार्रवाई करे. अभी तक यह प्रयोग केवल असम में हुआ है. इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए."

इसी दौरान उन्होंने अयोध्या मामले में फ़ैसला हिंदुओं के पक्ष में आने की उम्मीद भी जताई.

होंडुरस के राष्ट्रपति के भाई अमरीका में ड्रग्स तस्करी के दोषी

न्यूयॉर्क की एक अदालत ने होंडुरस के राष्ट्रपति के भाई को ड्रग्स की तस्करी का दोषी पाया है. टोनी हर्नांडेज़ को पिछले साल मियामी में गिरफ़्तार किया गया था.

हर्नांडेज़ पर आरोप है कि उन्होंने अमरीका में दो सौ टन कोकीन की तस्करी करने के लिए होंडुरस सरकार से अपने संबंधों का इस्तेमाल किया था.

वहीं होंडुरस के राष्ट्रपति ख्वान ओर्लांडो हर्नांडेज़ ने अपने भाई पर लगे आरोपों को ख़ारिज किया है.

राष्ट्रपति हर्नांडेज़ ने उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने खुद भी जेल में बंद मेक्सिको के एक बड़े डीलर से कम से कम दस लाख डॉलर की रिश्वत ली थी.

राष्ट्रपति ने कहा, "अमरीका की सरकार हमारे देश को ड्रग्स का गढ़ कह रही है, ऐसे आरोपों को हम ख़ारिज करते हैं. सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है. हमने क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई के नतीजों का अमरीका की उन्हीं संस्थाओं में उल्लेख किया गया है."

मामला सामने आने के बाद होंडुरस में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग राष्ट्रपति हर्नांडेज़ से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीसरा टेस्ट

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच टेस्ट सिरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार से रांची में शुरू हो रहा है.

भारत पहले ही दो टेस्ट जीत कर सिरीज़ अपने नाम कर चुका है. रांची टेस्ट को जीत कर भारतीय टीम पांचवीं बार किसी सिरीज़ को 3-0 से जीतने की कोशिश में उतरेगी.

सिरीज़ के पहले तिरुवनंतपुरम टेस्ट को भारत ने 203 रन जबकि दूसरे पुणे टेस्ट को पारी और 137 रन से जीता था.

रांची में खेला जाने वाला यह केवल दूसरा टेस्ट मैच है. इससे पहले 2017 में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जो ड्रॉ रहा था.

भारत ने तब 603 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 451 रन बनाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)