You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इमरान ख़ान चीन रवाना तो शी जिनपिंग आएंगे भारत- पाँच बड़ी ख़बरें
शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान आज यानी सोमवार को चीन के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं.
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक़ पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केचियांग से मिलेंगे. इमरान ख़ान अरबों डॉलर वाली चाइना-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर परियोजना पर भी बात करेंगे.
कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद इमरान ख़ान का यह पहला चीन दौरा है. भारत के इस क़दम का पाकिस्तान के साथ चीन ने भी विरोध किया था. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी चीन के दौरे पर गए थे. चीन ने कहा था कि भारत कश्मीर की यथास्थिति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.
दूसरी तरफ़ शुक्रवार राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोपहर में डेढ़ बजे चेन्नई पहुंचेंगे. यहां से दूसरे दिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महाबलीपुरम जाएंगे और कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
मोहम्मद कैफ़ के निशाने पर इमरान ख़ान
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने रविवार को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को निशाने पर लिया. कैफ़ ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.
कैफ़ ने इमरान ख़ान के बयान पर एक न्यूज़ रिपोर्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ''आपके देश ने निश्चित तौर आतंकवाद के लिए बहुत कुछ किया है. पाकिस्तान आतंकवाद का सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. आप एक महान क्रिकेटर से पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के कठपुतली बन गए हैं.''
तेलंगाना में 48 हज़ार कर्मचारी बर्खास्त
तेलंगाना की सरकार ने एक सनसनीखेज फ़ैसला लेते हुए तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के 48 हज़ार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. इन कर्मचारियों ने लंबे समय से अधर में लटकी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी. रविवार देर शाम तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी.
इस बैठक के बाद घोषणा की गई कि टीएसआरटीसी में अब केवल 1,200 कर्मचारी ही होंगे. इसके साथ ही कहा गया है कि जो हड़ताल में शामिल नहीं हैं उनकी बर्खास्तगी नहीं होगी. इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, जैसा पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश ने किया है.
सुशील मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ़
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोबारा पार्टी प्रमुख चुन लिया गया है. इसकी घोषणा के बाद गठबंधन के नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनकी तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया, ''नीतीश कुमार को अपनी पार्टी का प्रमुख बनने के लिए बहुत बधाई. नीतीश ने बिहार को न्याय के साथ विकास की राजनीति को नई ऊंचाई दी और आपदा चुनौतियों को भी जनता की सेवा के अवसर में बदलने का हुनर साबित किया. नीतीश जी के दोबारा पार्टी प्रमुख बनने से एनडीए और मज़बूत होगा.''
सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार की तारीफ़ कर रहे हैं जबकि बीजेपी बिहार के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश को निशाने पर ले रहे हैं.
इराक़ में हिंसक प्रदर्शन जारी
इराक़ में अलग-अलग शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है.
इराक़ के गृह मंत्रालय का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में 100 लोग मारे गए हैं जबकि 600 से ज़्यादा घायल हुए हैं.
मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल साद मान ने कहा कि मारे जाने वलों में सुरक्षा बल के आठ सदस्य भी शामिल हैं.
प्रदर्शनों के दौरान 50 सरकारी इमारतों और आठ राजनीतिक पार्टियों के मुख्यालय में तोड़ फ़ोड़ और आगजनी हुई है.
रविवार को भी बग़दाद के सद्र सिटी में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)