You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गोहत्या के मामले में सभी 53 बरी, किसी पर दोष साबित नहीं: प्रेस रिव्यू
झारखंड के खूंटी ज़िला में अदालत के आंकड़ों की जांच से पता चला कि बीते छह सालों में जिन 53 लोगों पर गोहत्या का मामला दर्ज हुआ वे सभी बाद में बरी कर दिए गए. यानी एक भी शख़्स को इस मामले में दोषी नहीं ठहराया जा सका.
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी ख़ास रिपोर्ट में लिखा है कि बीते छह साल में गोहत्या या इसकी मंशा के तहत कुल 16 मामले दर्ज किए गए जिसमें 53 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, लेकिन पिछले साल तक इन सभी को बरी कर दिया गया.
इन्हें बरी इसलिए किया गया कि जो तथाकथित गोमांस ज़ब्त किया गया, उसे जांच के लिए भी भेजा नहीं जा सका. कुछ मामलों में तो चश्मदीद ही अदालत में पेश नहीं हुए.
इनमें से दो मामले में चश्मदीद बजरंग दल के सदस्य थे लेकिन वो भी अदालत के सामने पेश नहीं हुए.
अख़बार लिखता है कि इन मामलों में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया, उन्हें उत्पीड़न सहना पड़ा. कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़े और ज़मानत पाने के लिए कई हज़ार रुपये भी भरने पड़े.
9 साल बाद सितंबर में दिल्ली की हवा सबसे ज़्यादा साफ़
इस साल सितंबर महीने में दिल्ली का आसमान काफी नीला और साफ नज़र आया था. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी यानी डीपीसीसी के डेटा के मुताबिक दिल्ली की हवा सितंबर महीने में पिछले 9 साल में सबसे ज़्यादा साफ इस बार हुई है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित समाचार के अनुसार 2011 से 2019 सितंबर महीने के पीएम 2.5 और पीएम 10 के डेटा का निरीक्षण किया गया और यह पाया कि इस साल सबसे ज़्यादा साफ हवा हुई है.
इस साल सितंबर महीने में औसत पीएम10 की मात्रा 99 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही, जबकि औसत पीएम 2.5 की मात्रा 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटरदर्ज हुई. वहीं पिछले साल पीएम 10 की मात्रा 121 जबकि पीएम 2.5 की मात्रा 44 थी.
डीपीसीसी के एयर डिविजन के प्रमुख मोहन जॉर्ज ने बताया है कि पीएम 10 और पीएम 2.5 की सबसे ज़्यादा मात्रा साल 2015 में दर्ज हुई थी, उसके बाद इसमें धीरे-धीरे गिरावट आती गई है.
पराली जलाने की रिपोर्ट रोजाना भेजनी होगी
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने मंगलवार को दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों के कार्यालय में विशेष इकाइयां बनाने का निर्देश दिया. इस इकाई का काम अगले एक महीने रोजाना पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या पर नज़र रखना होगा.
अमर उजाला ने लिखा है एनजीटी ने केंद्र में कृषि मंत्रालय के संबंधित संयुक्त सचिव और पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कृषि सचिवों को 15 अक्तूबर को स्थिति रिपोर्ट के साथ पेश होने को कहा है.
एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण की समस्या से प्रभावी कदम उठाये बिना नहीं निपटा जा सकता. उन्होंने सुझाव दिया कि राज्यों को हालात की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर भी ऐसे प्रकोष्ठ बनाने चाहिए.
भारत-चीन ने खोली सीमाएं
भारत-चीन की सीमा पर मंगलवार को दोनों देशों के सैनिक आपस में गले मिलते नज़र आए. इस मुलाकात में न सिर्फ सैनिक बल्कि आम लोग भी शामिल हुए.
यह मौका था लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग (BPM) का.
इस ख़बर के बारे में नवभारत टाइम्स ने लिखा है, इस बार यह मीटिंग LAC के दूसरी तरफ यानी चीन की सीमा में हुई. लगभग एक दशक बाद भारतीय मीडिया को भी यहां जाने का मौका मिला.
1 अक्टूबर को चीन अपना राष्ट्रीय दिवस भी मना रहा है. चीनी सेना ने भारतीय सेना के अधिकारियों और दोनों तरफ के आम लोगों के साथ अपना 70वां नेशनल डे मनाया.
पीड़िता के पिता ने जताई परिवार को फंसाए जाने की आशंका
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के मामले में कथित पीड़ित लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई में बाधा पैदा की जा रही है.
जनसत्ता में प्रकाशित समाचार में लिखा गया गया है कि पीड़िता के पिता ने कहा है कि चिन्मयानंद पक्ष उनके परिवार को झूठे मामले में फंसा सकता है.
पीड़िता के पिता ने यह भी कहा कि उनकी बेटी पीड़िता होने के बावजूद जेल में बंद है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)