You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पंजाब: अमृतसर पुलिस ने मोटर के टुकड़े को समझ लिया ड्रोन - प्रेस रिव्यू
पंजाब सरकार ने कहा है कि अभी तक दो ड्रोन बरामद किए गए हैं जिनका इस्तेमाल सीमा पार से हथियारों को यहां पहुंचाने के लिए किया गया था.
इसके अलावा अमृतसर पुलिस ने जिस उपकरण को ड्रोन बताया था, वह सबमर्सिबल मोटर का एक पुर्ज़ा निकला.
अमृतसर के डीएसपी (काउंटर इंटेलिजेंस) बलबीर सिंह ने शुक्रवार को मुहावा गांव के पास दोपहर 1 बजे के क़रीब हथियार गिराने के बाद क्रैश हुए एक पाकिस्तानी ड्रोन को अपने क़ब्ज़े में लेने का दावा किया था.
मगर इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, इसके कुछ ही घंटों बाद एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि एक ड्रोन पिछले महीने बरामद किया गया था जबकि दूसरे को तरन तारन के झाबल क़स्बे से तीन दिन पहले जली हुई स्थिति में बरामद किया गया.
सुषमा स्वराज का वादा बेटी ने किया पूरा
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने उनका वादा पूरा किया.
अगस्त में अपने निधन से कुछ घंटों पहले सुषमा स्वराज ने आईसीजे में कुलभूषण जाधव मामले में पैरवी कर रहे वकील हरीश साल्वे को फ़ोन किया था.
सुषमा स्वराज के निधन के बाद अपने एक साक्षात्कार में साल्वे ने बताया था, "उन्होंने कहा कि घर आओ, अपनी एक रुपये की फ़ीस ले जाओ."
इस अधूरे काम को सुषमा स्वराज की बेटी ने पूरा किया है. सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा है, "सुषमा स्वराज, बांसुरी ने आज आपकी अंतिम इच्छा को पूरा कर दिया है. कुलभूषण जाधव के केस की फ़ीस का एक रुपया जो आप छोड़ गईं थीं, उसने आज हरीश साल्वे को भेंट कर दिया है."
इस ख़बर को हिदुस्तान टाइम्स ने प्रकाशित किया है.
जबरन रिटायर किए गए 15 आयकर अधिकारी
केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे 15 आयकर अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है.
दैनिक हिंदुस्तान अख़बार की ख़बर के मुताबिक़, इन अधिकारियों को नियम 56 जे के तहत सार्वजनिक हित में कार्यमुक्त कर दिया गया है.
इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि इस मामले की जांच सीबीआई करे. इससे पहले भी 49 अधिकारियों को रिटायर किया जा चुका है.
जून महीने के बाद से आयकर विभाग के अधिकारियों को जबरन कार्यमुक्त करने का यह चौथा मामला है.
इसी अख़बार की एक अन्य ख़बर के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ की चपेट में आने से 54 लोगों की मौत हो गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)