You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
9/11 हमलों के बाद अमरीका का साथ देकर की बड़ी भूल: इमरान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने 9/11 हमलों के बाद अमरीका का साथ देकर बड़ी भूल की.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों को वो वादा नहीं करना चाहिए था, जिसे वो पूरा नहीं कर सकती थी.
खान ने विदेशी संबंधों की परिषद (सीएफआर) में यह भी कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कम से कम ये उम्मीद करते हैं कि वो भारत से कर्फ्यू हटाने का आग्रह करें.
पूर्व अमरीकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने हाल ही में टिप्पणी की थी कि वे पाकिस्तान को उन सभी देशों के बीच सबसे खतरनाक मानते हैं, जिनसे अभी तक उनका पाला पड़ा है. इस बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैटिस पूरी तरह समझते हैं कि पाकिस्तान कट्टरपंथी क्यों बना."
ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान ने 11 सितंबर 2001 को अमरीका में अलकायदा के हमलों के बाद चरमपंथ के ख़िलाफ़ जंग में अमरीका का साथ देकर बड़ी भूल की.
चुनाव आयुक्त की पत्नी आयकर जांच के घेरे में
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंहल लवासा कथित कर चोरी के आरोपों को लेकर आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ गई हैं.
इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को ये जानकारी दी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने लवासा की पत्नी को एक नोटिस जारी कर करीब 10 कंपनियों के निदेशक मंडल में रहने के सिलसिले में अपनी आयकर (आईटी) रिटर्न में दिए कुछ खास ब्योरे के बारे में बताने को कहा है.
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद विभाग ने उनसे अपने निजी वित्त (फाइनेंस) के बारे में और अधिक ब्यौरे उपलब्ध कराने को कहा है.
'हिंदुओं की आस्था पर सवाल उठाना मुश्किल'
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि भगवान राम के जन्मस्थान के तौर पर अयोध्या के संबंध में हिंदुओं की आस्था पर सवाल उठाना मुश्किल होगा क्योंकि कुछ मुस्लिम गवाहों ने भी इसे हिंदुओं के लिए उतना ही पवित्र बताया है, जितना उनके लिए मक्का है.
जनसत्ता अखबार के मुताबिक प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन से सवाल किया था कि क्या किसी देवत्व और किसी प्रतिमा या देवता का 'मूर्त रूप' उसे 'न्यायिक व्यक्ति' ठहराने के लिए आवश्यक है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड और मूल वादी एम सिद्दिकी समेत अन्य की ओर से पेश हुए धवन ने कहा कि केवल आस्था मालिकाना हक का दावा करने और 'जन्मस्थान' को न्यायिक व्यक्ति का दर्जा देने का आधार नहीं हो सकती.
जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं, पर शांतिपूर्ण: पुलिस प्रमुख
जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर-जनरल ऑफ़ पुलिस दिलबाग सिंह ने कहा कि पांच अगस्त के बाद से युवाओं को हिरासत में लेने और फिर छोड़ने के तीन हज़ार मामले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि युवाओं को साथ ले जाकर उनकी काउंसलिंग की जाती है.
द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में सिंह ने कहा कि पुलिस का मकसद युवाओं को नुकसान पहुंचाना नहीं है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियातन हिरासत में लिया जाना एक अस्थायी तरह की व्यवस्था है.
उन्होंने कहा, "हालात सामान्य नहीं है, लेकिन शांतिपूर्ण है, क्योंकि राज्य में कहीं भी प्रतिबंध नहीं हैं. लोग सहयोग कर रहे हैं, क्योंकि वो समझते हैं कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा."
डीजीपी ने कहा कि हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि राजनीतिक नेताओं को कब रिहा किया जाएगा और मोबाइल फोन - इंटरनेट कब चालू होंगे.
दिल्ली सरकार 24 रुपये किलो प्याज़ बेचेगी
महंगाई से जनता को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार ने प्याज़ 24 रुपये किलो की दर पर बेचने का फैसला किया है.
हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हम प्याज़ के दाम पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं.
केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए सरकार की ओर से जल्द निविदा जारी कर दी जाएगी.
दिल्ली में प्याज़ की कीमत खुदरा बाज़ार में 60 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)