'कश्मीर पर भारत को लेकर टिप्पणी करने के काबिल नहीं है पाकिस्तान' :पांच बड़ी ख़बरें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि कश्मीर मसले पर भारत के रुख़ पर टिप्पणी करने की पूरी काबिलियत भी पाकिस्तान के पास नहीं है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख़ को देखते हुए यह कहना और उचित लगता है. पुणे अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे शशि थरूर ने कहा कि राजनीतिक दलों के बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं लेकिन जब बात विदेश नीति की होती है तो ये मायने नहीं रखता.

उन्होंने कहा. "मैं बाहरी देशों को एक प्रभावी संदेश देना चाहता हूं. हमारे देश के भीतर भले ही हमारे बीच विरोधाभास हो लेकिन जब बात देशहित की हो तो यह बीजेपी या कांग्रेस की विदेश नीति नहीं होती है. यह भारत की विदेश नीति होती है."

उन्होंने कहा कि घरेलू मुद्दों को लेकर जहां ज़रूरत पड़ेगी वो सरकार की आलोचना करेंगे लेकिन जब बात अंतरराष्ट्रीय स्थिति की हो तो उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के पास उतनी काबिलियत भी नहीं है कि वो कश्मीर मसले पर भारत की आलोचना कर सके. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ख़ुद ही देखना चाहिए कि वो पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में क्या कर रहा है.

ह्यूस्टन दौरे की पहली बैठक में ऊर्जा कंपनियों के सीईओ से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ह्यूस्टन दौरे की पहली बैठक में ऊर्जा क्षेत्र पर ज़ोर दिया है.

डीडी न्यूज़ की ख़बर के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम हाउडी मोदी से पूर्व कई बड़ी ऊर्जा कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात की. गोलमेज़ बैठक में 16 कंपिनयों के मुख्य कार्यकरी अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

तूफ़ान की चपेट में आया एयर इंडिया का विमान

एयर इंडिया का एक विमान AI-467 जो दिल्ली से विजयवाडा जा रहा था, तेज़ तूफ़ान की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया.

हालांकि विमान को नुकसान तो हुआ लेकिन उसे सुरक्षित लैंड करा लिया गया.न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किसी भी यात्री के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

एयर इंडिया इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.

दरअसल, ये मामला 17 सितंबर का है लेकिन ना तो पायलट ने और ना ही क्रू मेंबर ने इस मामले की जानकारी एयरलाइन्स के सुरक्षा प्रशासन को दी. लेकिन अब जबकि यह मामला सामने आया है तो एयर इंडिया इसकी पूरी जांच कर रहा है.

इससे मिलता-जुलता ही एक और मामला भी है. जब इसी सप्ताह विमान AI-048 तेज़ हवा की चपेट में आ गया था. लेकिन उस मामले में पायलट ने तुरंत ही सुरक्षा टीम को इस संबंध में सूचित कर दिया था. इस घटना में क्रू टीम के कुछ सदस्यों को हल्की चोटें ज़रूर आई थीं.

पहली बार ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन चिम्पैंज़ी को कब्ज़े में लिया

प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार तीन चिम्पैंज़ी और मारमोसेट्स को मनी लॉन्‍ड्रिंग एक्ट के तहत कब्ज़े में लेने के आदेश दिये हैं.

केंद्रीय एजेंसी ने कहा है कि चिम्पैंज़ी को तस्कर के घर से सीमा शुल्क विभाग ने जब्त किया था और उन्हें कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में रखा गया था.

अमरीकी राष्ट्रपति ने किया सत्ता का दुरुपयोग

अमरीका में 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार जो बाइडन ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

उन्होंने यह आरोप उन ख़बरों के आधार पर लगाया है जिनमें दावा किया गया है कि ट्रंप ने यूक्रेन पर दबाव डाला था कि वह बाइडन और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर जांच शुरू करे.

आयोवा में अपने प्रचार अभियान के दौरान बाइडन ने कहा कि प्रतिनिधि सभा को इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग लाना चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)