कश्मीर में तीन सूत्रीय फ़ॉर्मूले पर काम कर रही है सरकार

- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
पाँच अगस्त को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को ख़त्म किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में बीते डेढ़ महीने से प्रशासन लगातार हालात को सामान्य करने का प्रयास करता रहा है.
नुक़सान को बहुत हद तक रोका गया है. अब जो बातें हो रही हैं गवर्नर से लेकर पुलिस प्रशासन तक उससे तीन फ़ॉर्मूले निकल कर सामने आ रहे हैं.
क्या हैं ये तीन फ़ॉर्मूले?
पहला फ़ॉर्मूला, बड़ी संख्या में कश्मीरी युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी लेकिन इनमें अधिकतम नौकरियां आर्म्ड फ़ोर्सेज यानी बीएसएफ़, सीआरपीएफ़, सीआईएसएफ़, एसएसबी और सेना में दी जाएंगी.
इसके लिए बाक़ायदा मुहिम छेड़ी जाएगी. पहले चरण में दो हज़ार कश्मीरियों को सेना में भर्ती कराया जाना है.
दूसरा फ़ॉर्मूला, सर्दियों में यहां ट्रांसमिशन लाइनें बहुत ख़राब हो जाती हैं. सर्दियों में यहां की आवश्यकता के मुताबिक़ बिजली का उत्पादन नहीं हो पाता है.
इसलिए केंद्र सरकार के बिजली मंत्रालय ने 10 हज़ार करोड़ के लागत के कई प्रोजेक्ट एक साथ शुरू करने की घोषणा की है. कहा गया है कि उनको फ़ास्ट ट्रैक आधार पर शुरू किया जाएगा और वो दिन दूर नहीं जब कश्मीर में चौबीसों घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी.
तीसरा फ़ॉर्मूला, पुलिस प्रशासन का कहना है कि बीते 45 दिनों में उन्होंने 24 चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया है.
डीजीपी ने यह बात ज़ोर देकर कही है कि वो ऐसे लोगों की पहचान कर रहे हैं जो लोगों को डराते हैं कि वो बाहर न निकलें और दुकानदारों या कामर्शियल वाहनों को चलाने वालों को धमकियां देते हैं. उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा, उन पर मुक़दमे चलाए जाएंगे.
इन तीनों फ़ॉर्मूले पर एक साथ काम चल रहा है और प्रशासन को इस बात की आशा है कि बहुत जल्दी स्थिति पटरी पर आ जाएगी.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर
पिछले कुछ दिनों के दौरान केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने ये बातें कहीं कि मसला अब कश्मीर का नहीं बल्कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर का है.
इस तरह के बयानों पर जब कश्मीर में राजनीति सक्रिय थी तब भी इस पर नपे तुले स्तर पर ही प्रतिक्रिया होती थी. आज इसके समर्थक नेता हों या अलगाववादी नेता सभी बंद हैं और उनकी तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है. तो ज़ाहिर है इस मसले पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आएगी.
लेकिन एक प्रतिक्रिया ठोस तौर पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तरफ़ से आई है.
उन्होंने कहा है कि ताक़त या फ़ोर्स के बल पर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को हासिल करने के बजाए ऐसा किया जाए कि भारत प्रशासित कश्मीर में विकास कार्यों की एक मुहिम छेड़ी जाए और इतनी तरक़्क़ी हो कश्मीर में कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में रहने वाले लोग ख़ुद ये कहें कि वो भारत से मिलना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
तो एक तरह का यह लचीला आग्रह है लेकिन साथ ही उन्होंने इस बात का खंडन भी नहीं किया जो केंद्रीय स्तर पर कहा जाता है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को हासिल करना है. राज्यपाल ने उसका ज़िक्र न करते हुए ये बातें कहीं.
भारत प्रशासित कश्मीर और भारत प्रशासित लद्दाख़ में जो तरक़्क़ी होगी उससे एक दिन ज़रूर आएगा कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के लोग ख़ुद कहेंगे कि उन्हें भारत के साथ रहना है.
(बीबीसी संवाददाता शकील अख़्तर से बातचीत पर आधारित)
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















