आंध्र प्रदेशः गोदावरी नदी में 61 लोगों से भरी नाव डूबी, 11 की मौत

आंध्र प्रदेश, नौका दुर्घटना
    • Author, वी शंकर
    • पदनाम, पूर्वी गोदावरी ज़िले से, बीबीसी तेलुगू के लिए

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी ज़िले में हुई एक नौका दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि डूबने वाली नाव पर 61 लोग सवार थे जिनमें ज़्यादातर लोग सैलानी थे.

पूर्वी गोदावरी ज़िले के देवीपट्टनम मंडल के कच्चालुरु गांव में ये दुर्घटना रविवार दोपहर को हुई. नाव पर सवार 61 लोगों में 50 सैलानी और बाक़ी स्टाफ़ थे.

दुर्घटना के समय ये लोग गोदावरी नदी के पास पापीकोंडालु पहाड़ियों पर घूमने के लिए जा रहे थे.

नाव पर सवार सुरक्षा जैकेट (लाइफ़ जैकेट) पहने 20 लोग स्थानीय लोगों की मदद से किनारे तक पहुंच गए.

पूर्वी गोदावरी ज़िले के पुलिस सुप्रीटेंडेंट नईम हाशमी ने बताया कि अभी तक तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं.

आंध्र प्रदेश, नौका दुर्घटना

नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स (एनडीआरएफ़) की 30-30 सदस्यों वाली दो टीमें राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है.

आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रभावित परिवारों को 10 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

उन्होंने इसके अलावा अधिकारियों से बचाव कार्य में नेवी और ओएनजीसी के हेलिकॉप्टरों की मदद लेने के लिए भी कहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

तेलंगाना के वारंगल ज़िले के एक नौजवान ने बताया कि उनके साथ गए 14 लोगों की टीम में नौ लोग अभी भी लापता हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वे इस घटना से सदमे में हैं और उन्होंने प्रशासन से बचाव कार्य में तेजी लाने की अपील की है.

जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से घटनास्थल पर जल्द पहुंचकर पीड़ितों की मदद के लिए कहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)