चिदंबरम की सीबीआई हिरासत एक दिन बढ़ी

इमेज स्रोत, AFP
आईएनएक्स मीडिया मामले में अभियुक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत की अवधि सुप्रीम कोर्ट ने आज एक दिन के लिए बढ़ा दी.
चिदंबरम को कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था. चिदंबरम सीबीआई हिरासत में 11 दिन पहले ही काट चुके हैं.
सुप्रीम कोर्ट में वकील कपिल सिब्बल ने अपनी अपील में कहा था, ''चिदंबरम को किसी तरह सुरक्षा दी जानी चाहिए. उनकी उम्र 74 साल है. उन्हें तिहाड़ जेल मत भेजिए भले ही घर में नज़रबंद कर दीजिए.''
चिदंबरम को सीबीआई की हिरासत में अभी तक सीबीआई मुख्यालय में ही रखा गया है. यदि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाता तो उन्हें तिहाड़ जेल जाना पड़ता.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चिदंबरम को नियमित ज़मानत के लिए निचली अदालत में गुहार लगानी चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस पर कपिल सिब्बल ने हैरानी जताते हुए कहा कि निचली अदालत ने यदि उनकी ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी और जेल भेज दिया तो क्या होगा !
क्या है आईएनएक्स मीडिया मामला
सीबीआई ने मीडिया कंपनी आईएनएक्स मीडिया के ख़िलाफ़ 15 मई, 2017 को एक एफ़आईआर दर्ज की थी.
आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया ग्रुप को 305 करोड़ रुपये के विदेशी फ़ंड लेने के लिए फ़ॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफ़आईपीबी) की मंज़ूरी में कई तरह की अनियमितताएं बरती गईं.
जब साल 2007 के दौरान कंपनी को निवेश की स्वीकृति दी गई थी उस समय पी चिदंबरम वित्त मंत्री हुआ करते थे.
चिदंबरम तब जांच एजेंसियों के रडार पर आए जब आईएनएक्स मीडिया के प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी से ईडी ने पूछताछ की.
ईडी ने इस संबंध में 2018 में मनी लांड्रिंग का एक मामला भी दर्ज किया था.
चिदंबरम और उनके साथ खड़ी कांग्रेस पार्टी इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












