डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए मुफ़्त सफ़र की घोषणाः प्रेस रिव्यू

सभी अख़बारों के पहले पन्ने पर लाल क़िले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए भाषण को प्रमुखता दी गई है.

इसके बाद जिस एक और ख़बर को सभी अख़बारों ने प्रमुखता दी वो है दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के मुफ़्त सफ़र की घोषणा.

इंडियन एक्सप्रेस लिखता है, "आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल के आखिरी स्वतंत्रता दिवस भाषण में महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्‍होंने महिलाओं को डीटीसी और क्‍लस्‍टर बसों में मुफ़्त सफ़र की घोषणा की. महिलाएं मुफ़्त सफ़र का लाभ 29 अक्‍टूबर से उठा सकती हैं."

अख़बार लिखता है कि 15 अगस्त को अपने भाषण में केजरीवाल ने कहा, "रक्षा बंधन के अवसर पर आज मैं दिल्ली की सभी बहनों के लिए अपना फ़र्ज़ अदा कर रहा हूं. इससे उनकी सुरक्षा बढ़ेगी और उनका सशक्तिकरण होगा."

पत्रकारों के लिए पेंशन योजना और दूसरा गैस सिलेंडर मुफ़्त देने की घोषणा

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अगले महीने से राज्य के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की है.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि झारखंड देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां महिलाओं को पहले गैस रिफिल के साथ ही नि:शुल्क गैस चूल्हा भी उपलब्ध कराया जा रहा है और 23 अगस्त से दूसरा गैस सिलेंडर भी मुफ़्त दिया जाएगा.

जनसत्ता ने रघुवर दास के हवाले से लिखा, "रक्षा बंधन पर हमारी सरकार ने अपनी बहनों को तोहफा देते हुए दूसरा गैस सिलेंडर मुफ़्त में देने का निर्णय लिया है, जो जन्माष्टमी के अवसर पर 23 अगस्त से शुरू होगा."

नहीं रहीं बॉलीवुड की 'रजनीगंधा'

बासु चटर्जी की फ़िल्म रजनीगंधी से अभिनय के शिखर पर पहुंची बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रहीं विद्या सिन्हा का 71 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया.

लगभग सभी अख़बारों ने अपने पहले पन्ने पर इस ख़बर को जगह दी है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने विद्या सिन्हा की बेटी जान्हवी के हवाले से बताया, "लंबी बीमारी के बाद गुरुवार दोपहर 12 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया."

सांस संबंधित समस्याओं के चलते हाल ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

विद्या सिन्हा को 'रजनीगंधा', 'छोटी सी बात', 'पति-पत्नी और वो' समेत कई फ़िल्मों में अभिनय के लिए याद किया जाता है.

चंडीगढ़ में पीजी में रह रही दो बहनों की गला रेतकर हत्या

15 अगस्त के दिन सभी सुरक्षा उपायों को धत्ता बताते हुए चंडीगढ़ में शहर के बीचों बीच सेक्टर-22 में दो सगी बहनों की गला रेत कर हत्या कर दी गई है.

ये दोनों बहने पीजी में रह रही थीं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक पुलिस ने इन दोनों बहनों का शव दोपहर 2 बजे बरामद किया. उनके अनुसार पंजाब के अबोहर की निवासी दोनों बहनें राजवंत कौर और मनप्रीत कौर जीरकपुर स्थित एक फैक्टरी में काम करती थीं.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)