You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत से नाराज़ पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर नहीं बांटी मिठाइयां: पांच बड़ी ख़बरें
पाकिस्तान अपनी आज़ादी और बक़रीद के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बलों को मिठाई देता है जो इस पर नहीं दी गई.
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में भारत के साथ होने वाले मिठाई के आदान-प्रदान पर रोक लगा दी है.
सोमवार को बक़रीद के अवसर पर भी सीमा सुरक्षा बल को इस बार मिठाई नहीं दी गई थी.
कश्मीर, तीन तलाक़ पर बोले कोविंद
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के नाम संबोधन में विश्वास जताया कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बहुत फ़ायदा होगा.
कोविंद ने कहा, "मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ के लिए हाल ही में किए गए बदलावों से वहां के निवासी बहुत अधिक लाभान्वित होंगे."
उन्होंने कहा, "वहां के लोग अब उन सभी अधिकारों और सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे जो देश के दूसरे क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को मिलती हैं. साथ ही वे अब समानता को बढ़ावा देने वाले प्रगतिशील क़ानूनों और प्रावधानों का उपयोग कर सकेंगे. पारंपरिक रूप से वंचित रहे वर्गों के लोगों को शिक्षा और नौकरी में आरक्षण तथा अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी.''
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में तीन तलाक़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि तीन तलाक़ जैसे अभिशाप के ख़त्म हो जाने से हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा और उन्हें भयमुक्त जीवन जीने का अवसर मिलेगा.
मोदी दिल्ली में मलिक श्रीनगर में झंडा फहराएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल क़िले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
भारत प्रशासित कश्मीर में तनाव के माहौल के बीच नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कश्मीर की बात कर सकते हैं. दस दिन पहले विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से ही कश्मीर में लॉकडाउन है.
वहीं पाकिस्तान में भारत के फ़ैसले के विरोध में आज लोगों से अपनी छतों और वाहनों पर काले झंडे फहराने के लिए कहा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार देश को लाल क़िले की प्राचीर से भाषण देंगे. इसके लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी, एनएसजी कमांडो, सेना, अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवानों को पांच घेरे में तैनात किया गया है.
लाल क़िले की चेकिंग डॉग स्क्वाड और दूसरे इक्विपमेंट से लगातार की जा रही है. इसके आसपास हाई रिसोल्युशन के 800 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं.
इस स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर विशेष तौर पर चर्चा में है. वहां राज्यपाल सत्यपाल मलिक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में झंडा फहराएंगे.
जम्मू-कश्मीर के हर ज़िले, तहसील और पंचायत में झंडा फहराने की तैयारी की गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी तैयारियों की जानकारी दी.
अभिनंदन समेत कई जवानों को वीरता पुरस्कार
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को कीर्ति चक्र, वीर चक्र और शौर्य चक्र समेत कई वीरता पुरस्कार दिए जा रहे हैं.
विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. वहीं कुल 132 जवानों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
ले. कर्नल अजय सिंह कुशवाहा, मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल (मरणोपरांत), कैप्टन महेश कुमार भूरे, लांस नायक संदीप सिंह (मरणोपरांत), सिपाही ब्रिजेश कुमार सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
सेना के प्रकाश जाधव और सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट हरपाल सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
इसके अलावा बीएसएफ के 56 अधिकारियों को भी पुलिस मेडल्स से सम्मानित किया जाएगा.
वीरता के लिए 5 को पुलिस मेडल, अन्य 5 को प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए प्रेसिडेंट्स पुलिस मेडल और 46 को मेधावी सेवाओं के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
जिनपिंग के नाम ट्रंप का संदेश
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगर चाहें तो हांगकांग के राजनीतिक संकट को मानवीय तरीक़े से बेहद जल्द ख़त्म कर सकते हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने ये बात ट्विटर पर कही है.
हांगकांग में दो महीने से जारी लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
वहीं अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने वॉयस ऑफ़ अमरीका से कहा है कि अमरीका के लोग 1989 में चीन के थियानमेन चौक पर हुए सैन्य कार्रवाई को भूले नहीं है और अगर हांगकांग में भी ऐसा किया गया तो ये एक बड़ी ग़लती होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)