You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कश्मीर: अपनों का हाल जानने क्या कर रहे हैं कश्मीरी-प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के अनुसार कश्मीर घाटी में फ़ोन और मोबाइल सेवा बंद होने के कारण अब लोग अपने सगे संबंधियों तक ख़बर पहुंचाने के लिए अनजानों की मदद ले रहे हैं.
लोग फ़ोन करने सकने की उम्मीद में सरकारी दफ़्तरों के आसपास इकट्ठा हो रहे हैं. मीडिया की गाड़ियों के पास भी लोग इकट्ठा हो रहे हैं ताकि बाहरी दुनिया की कुछ जानकारी मिल सके. एयरपोर्ट से आने-जाने वालों के ज़रिए भी दूसरे राज्यों में रहने वाले अपने सगे संबंधियों का हाल-चाल लेने के लिए कह रहे हैं.
अख़बार के अनुसार सरकार ने लोगों की मदद के लिए 300 टेलीफ़ोन बूथ लगाए हैं लेकिन लोगों का कहना है कि ये बूथ कहां हैं इसके बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.
नेशनल कॉन्फ़्रेंस जाएगी सुप्रीम कोर्ट
द स्टेट्समैन में छपी एक ख़बर के अनुसार जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सरकार के जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को ख़त्म करने के फ़ैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने का फ़ैसला किया है.
पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने सरकार के फ़ैसले को अवैध क़रार दिया है और कहा है कि इससे ख़तरनाक परिणाम हो सकते हैं और इसके घाटी में हिंसा बढ़ सकती है.
त्रिपुरा में विद्रोही गुट से समझौता
जनसत्ता में छपी एक ख़बर के अनुसार गृह मंत्रालय ने कहा है कि त्रिपुरा के एक विद्रोही समूह सबीर कुमार देववर्मा के नेतृत्व वाली नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ त्रिपुरा के साथ केंद्र और त्रिपुरा सरकार ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
इसके तहत तहत विद्रोही हथियार डाल कर मुख्यधारा में शामिल होने पर राज़ी हो गए हैं. अख़बार के अनुसार इस विद्रोही समूह के 88 लोग आत्मसमर्पण करने वाले हैं.
सेना में सिंगल फादर को चाइल्ड केयल लीव
द एशियन एज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सेना में काम करने वाले सिंगल फादर यानी अविवाहित, विधुर या तलाक़शुदा पिता को बच्चों की देखभाल के लिए चाइल्ड केयर लीव मिल सकेगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चाइल्ड केयर लीव का दायरा बढ़ाकर इसके फ़ायदे सेना में काम कर रहे सिंगल फादर को देने की आदेश को मंज़ूरी दे दी है.
फ़िलहाल इसका लाभ सेना में काम करने वाली महिलाओं को ही दिया जाता था.
तीन तालक़ का वाक़या
अमर उजाला में छपी एक ख़बर के अनुसार दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव इलाक़े में पत्नी को तीन तलाक़ देकर घर से निकालने की घटना सामने आई है जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला का कहना है कि उन्हें घर से निकालने के बाद उनके भाई के व्हाट्सऐप पर तलाक़ हो जाने का फतवा भेजा गया था.
अख़बार के अनुसार तीन तलाक़ पर क़ानून बनने के बाद राजधानी में ये तीन तलाक़ का पहला मामला है.
दिल्ली दर्शन के लिए 25 नई बसें
दहिंदुस्तान टाइम्स में दिल्ली आने वाले सैलानियों का लिए एक ख़ास ख़बर छपी है. दिल्ली दर्शन कराने वाली राजधानी की बस सेवा हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ़ में 25 नए बस जोड़े जाएंगे, इन नए बसों की छतों पर बैठने की व्यवस्था होगी.
पेरिस, लंदन, नयूयॉर्क में चलने वाली ओपन एयर बस सेवा की तर्ज पर ये नई सेवा शुरू की जाएगी. साथ ही बस के किराए में भी 200 रुपए की कटौती की जाएगी.
मानक बीज को लेकर बिल
द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार भारत में बाज़ारों में बिकने वाले बीजों में पचास फ़ीसदी मान्यता प्राप्त नहीं हैं जो अक्सर ख़राब गुणवत्ता के होते हैं और इसका असर उत्पाद पर पड़ता है.
अख़बार कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से लिखता है कि केंद्र सरकार 1966 के सीड्स ऐक्ट यानी बीज अधिनियम की जगह एक नया अधिनियम लाना चाहती है जिसके देश भर बीजों का समान सर्टिफिकेशन होगा और इसे बाध्यकारी भी बनाया जाएगा.
ये अधिनियम इसी साल संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)