पाकिस्तान परखेगा शिमला समझौते की वैधता: पांच बड़ी ख़बरें

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि उनका देश शिमला समझौते की क़ानूनी वैधता को परखेगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता साल 1972 में हुआ था. उस समय इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थीं और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फ़िक़ार अली भुट्टो थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ क़ुरैशी ने ये भी कहा कि भारत के साथ दोतरफ़ा समझौतों की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा का काम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की बनाई विशेष कमेटी करेगी. हालांकि, उन्होंने इस बात का ब्योरा नहीं दिया कि पाकिस्तान किन समझौतों की समीक्षा करेगा.

शाह महमूद कुरैशी चीन के लिए रवाना हो गए हैं जहां वो अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाक़ात करेंगे.

भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को ख़त्म कर दिया है. पाकिस्तान ने इसके विरोध में भारत के साथ राजनयिक संबधों को कमतर बनाने और व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगाने समेत गई फ़ैसले किए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भी निलंबित कर दिया गया है.

केरल-कर्नाटक में भारी बारिश से आफ़त

केरल और कर्नाटक में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बनने से स्थिति गंभीर है और लोगों को समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है.

कर्नाटक में लगातार बारिश के मद्देनज़र दक्षिण कन्नड़ ज़िले में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है तो वहीं केरल में कोच्चि हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह नौ बजे तक एहतियातन परिचालन रोक दिया गया है.

केरल के इदुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड ज़िलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. इन ज़िलों में तेज़ हवाओं के झोंके चल रहे हैं और भूस्खलन की भी ख़बरें हैं.

इसके साथ ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंत्रियों को बचाव और राहत कार्यों का प्रभार लेने के लिए निर्देश दिया है.

दिल्ली में फ़्री वाई-फ़ाई के 11 हज़ार हॉटस्पॉट होंगे

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल ने राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मुफ़्त वाई फ़ाई मुहैया कराने के फ़ैसले पर मंजूरी की मुहर लगा दी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने मुफ़्त वाई फ़ाई उपलब्ध कराने के अपने अहम चुनावी वादे को पूरा कर दिया है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने दिल्ली भर में 11 हज़ार हॉटस्पॉट बनाने को मंज़ूरी दे दी है.

केजरीवाल ने दावा किया कि पूरी दुनिया में सरकार की ओर से इतनी बड़ी संख्या में मुफ़्त वाई फ़ाई हॉटस्पॉट मुहैया कराने की ये इकलौती सबसे बड़ी पहल है.

पढ़ें:

अमरीका में प्रवासियों के ख़िलाफ़ दबिश

मानवाधिकार समूहों ने अमरीका के मिसिसीपी राज्य में प्रवासियों के ख़िलाफ़ दबिश की निंदा की है. इस अभियान में क़रीब सात सौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

शक था कि ये लोग ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से, बिना का़गज़ों के अमरीका में रहकर काम कर रहे हैं.

अधिकार समूहों ने इस दबिश को ग़ैरज़रूरी और अमानवीय बताया. अमरीका में प्रवासियों पर पिछले एक दशक में ये सबसे बड़ी दबिश मानी जा रही है.

अमरीका के प्रवासन अधिकारियों का कहना है क़रीब तीन सौ लोगों को रिहा कर दिया गया है. डेमोक्रेट्स भी इस दबिश की निंदा कर रहे हैं. ऐसी ख़बरें आई हैं कि कई बच्चों को उनके मां-बाप से अलग कर दिया गया.

हाशिम अमला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. अमला हालांकि घरेलू क्रिकेट और घरेलू टी20 लीग के लिए खेलते रहेंगे.

36 साल के अमला ने 124 टेस्ट मैचों में 9282 रन बनाए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ़्रीका के एकलौते बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 181 वनडे मैचों में 8113 रन बनाए हैं.

अमला ने दिसंबर 2004 में कोलकाता में भारत के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच खेला था. जबकि अपना आख़िरी टेस्ट मैच उन्होंने इस साल फ़रवरी में पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेला था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)