You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कश्मीर से 70 चरमपंथी-अलगाववादी एयरलिफ्ट कर आगरा लाए गए: प्रेस रिव्यू
कश्मीर की विभिन्न जेलों में क़ैद 70 चरमपंथियों-अलगाववादियों को आगरा केंद्रीय जेल भेजा गया है. इन सभी को वायुसेना के एक विशेष विमान से आगरा ले जाया गया.
जनसत्ता के मुताबिक़ इन क़ैदियों में चरमपंथी और पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी हैं. अनुच्छेद 370 ख़त्म किए जाने के फ़ैसले के बाद सरकार ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
गुरुवार दोपहर श्रीनगर से रवाना हुआ विशेष विमान क़ैदियों को लेकर आगरा के हवाई अड्डे पहुंचा. वहां से आगरा जेल तक उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया.
जिन वाहनों में क़ैदी सवार थे उनकी खिड़कियों को कपड़े से ढंक दिया गया था. आगरा केंद्रीय जेल में इन्हें उच्च सुरक्षा वाली बैरकों में रखा जाएगा.
जेल के बाहर पीएसी के साथ पुलिस तैनात की गई है.
सरकार के क़दम की पूर्णत: निंदा उचित नहीं: कर्ण सिंह
जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले महाराजा हरि सिंह के बेटे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने अनुच्छेद 370 को ख़त्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के क़दम का आंशिक रूप से समर्थन किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़ उन्होंने कहा कि इसकी पूर्ण रूप से निंदा करना सही नहीं होगा क्योंकि इसमें कई सकारात्मक बातें हैं.
कांग्रेस के आधिकारिक रुख़ से अलग राय ज़ाहिर करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व 'सद्र-ए-रियासत' कर्ण सिंह ने एक बयान में कहा, ''मुझे यह स्वीकार करना होगा कि संसद में तेज़ी से लिए गए निर्णयों से हम सभी हैरान रह गए. ऐसा लगता है कि इस बहुत बड़े क़दम को जम्मू और लद्दाख़ सहित पूरे देश में भरपूर समर्थन मिला है. मैंने इन हालात को लेकर बहुत सोच-विचार किया है.''
सिंह ने कहा, ''अनुच्छेद 35ए में स्त्री-पुरुष का भेदभाव था उसे दूर किए जाने की ज़रूरत थी और साथ ही पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को मतदान का अधिकार मिलना और अनुसूचित जाति को आरक्षण की पुरानी मांग का पूरा होना स्वागत योग्य है.''
कश्मीर पर मलाला ने कहा: हम सभी शांति के साथ रह सकते हैं
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित एवं पाकिस्तानी शिक्षा अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफ़ज़ई ने कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान निकाले जाने की अपील की और कहा कि ''हम सभी शांति के साथ रह सकते हैं'' और ''एक दूसरे को नुक़सान पहुंचाने'' की कोई ज़रूरत नहीं है.
हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक़ मलाला ने ट्वीट किया, ''जब मैं बच्ची थी, जब मेरी मां और मेरे पिता बच्चे थे, जब मेरे दादा-दादी, नाना-नानी युवा थे, कश्मीर के लोग तभी से संघर्ष की स्थिति में जी रहे हैं.''
सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाली मलाला (22) ने कहा कि वह कश्मीर की फ़िक्र करती हैं क्योंकि ''दक्षिण एशिया मेरा घर है, एक ऐसा घर जिसे मैं कश्मीरियों समेत 1.8 अरब लोगों के साथ साझा करती हूं.''
उन्होंने कहा कि उन्हें कश्मीर में मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों की चिंता है क्योंकि उन्हें ''हिंसा का आसानी से शिकार बनाया जा सकता है और इस संघर्ष में उन्हें ही सर्वाधिक नुक़सान होने की आशंका है.''
उन्होंने सभी दक्षिण एशियाई देशों, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और प्राधिकारियों से उनकी पीड़ा पर प्रतिक्रिया देने की अपील की.
प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भारतीय जनसंघ के दिवंगत नेता नानाजी देशमुख और दिवंगत गायक भूपेन हजारिका को गुरुवार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुखर्जी, हजारिका के बेटे तेज और नानाजी देशमुख के क़रीबी रिश्तेदार विरेंद्रजीत सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया.
हजारिका और देशमुख को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया है.
राष्ट्रपति भवन के भव्य दरबार हॉल में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस नेता अधीर रंजन, अहमद पटेल, सुशील शिंदे, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समारोह में नहीं दिखे.
दिल्ली के दो विधायकों की सदस्यता रद्द
दैनिक भास्कर ने ख़बर दी है कि दिल्ली विधानसभा में दल-बदल क़ानून के तहत दो और विधायक अयोग्य ठहराए गए हैं और विधानसभा में अब कुल 67 विधायक बचे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने गुरुवार को गांधी नगर से विधायक अनिल वाजपेयी और बिजवासन से विधायक देवेंद्र सहरावत को अयोग्य ठहरा दिया.
इससे पहले वो करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा को भी अयोग्य ठहरा चुके हैं.
तीनों विधायकों की सदस्यता आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की याचिका पर ख़त्म की गई.
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने वाजपेयी की विधायकी 3 मई और सहरावत की विधायकी 6 मई से ख़त्म कर दी.
आदेश के क़रीब तीन महीने पहले से अयोग्य ठहराए जाने के पीछे गोयल ने तर्क दिया है कि वाजपेयी 3 मई और सहरावत 6 मई को भाजपा मुख्यालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे. दोनों भाजपा में शामिल हो गए थे जिसकी ख़बरें भी छपीं और भाजपा की प्रेस रिलीज़ में भी इनके नाम हैं.
दोनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पर पार्टी के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया है. अनिल वाजपेयी ने कहा, "पीएम मोदी के लिए एक हज़ार विधायकी क़ुर्बान हैं."
भारत-वेस्टइंडीज़ का पहला वनडे बारिश से रद्द
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे लगातार होती बारिश के कारण गुरुवार को रद्द कर देना पड़ा.
द हिंदू के मुताबिक़ मैच रद्द घोषित होने तक वेस्टइंडीज़ ने 13 ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर 54 रन बना लिए थे.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मुक़ाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया था.
बारिश की वजह से मैच को 34 ओवर का कर दिया गया था. लेकिन जब दूसरी बार बारिश हुई तो अंपायरों ने क़रीब एक घंटे तीस मिनट में मैच रद्द घोषित कर दिया.
तीन मैचों की इस सीरीज़ के अगले दो मुक़ाबले 11 और 14 अगस्त को खेले जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)