राजनाथ ने पूछा पाक की मिसाइलों के नाम ऐसे क्यों हैं- पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, AFP
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अपनी रक्षा में संतुलन और सब्र का ख़ासा ध्यान रखता है और इसे भारतीय मिसाइलों के नाम में भी महसूस किया जा सकता है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की आक्रामकता को उसकी मिसाइलों के नाम में भी देखा जा सकता है. रक्षा मंत्री ने शनिवार को भारत डायनेमिक लिमिटेड की बनाई ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल एयर फ़ोर्स को सौंपते हुए ये बात कही है.
राजनाथ सिंह ने कहा, ''पाकिस्तान के इरादे और उसकी आक्रामकता को मिसाइलों के नाम से भी समझा जा सकता है. पाकिस्तान की मिसाइलों के नाम हैं- बाबर, ग़ौरी और ग़ज़नी. दूसरी तरफ़ भारत की मिसाइलों के नाम हैं- पृथ्वी, आकाश, अग्नि, नाग, त्रिशूल और ब्रह्मोस. हमारी सुरक्षा की संरचना संतुलन और सहिष्णुता को दिखाती है लेकिन हमारी सुरक्षा को कोई चुनौती देगा तो क़रारा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.''
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के हथियार शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान आईसीजे के आदेश का कर रहा उल्लंघन: भारत
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव तक पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास की पहुंच को लेकर अब नई समस्या पैदा हो गई है.
भारत ने कहा कि कुलभूषण जाधव से भारतीय दूतावास के अधिकारियों की मुलाक़ात पाकिस्तानी अधिकारियों की मौजूदगी में और उसे रिकॉर्ड किया जाना इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के आदेश का उल्लंघन है.
भारत को पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव से भारतीय दूतावास के अधिकारियों को मिलने का प्रस्ताव दिया है जिसके जवाब में भारत ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के आदेश का उल्लंघन पाकिस्तान नहीं कर सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीजेपी अकेले जीत सकती है चुनाव: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी प्रदेश में अपने दम पर विधानसभा चुनाव जीत सकती है लेकिन शिव सेना के साथ ही चुनाव में उतरेगी.
फडणवीस ने कहा कि मोदी जी के नाम पर सभी बीजेपी को वोट देना चाहते हैं लेकिन पार्टी हर दिन दोस्त नहीं बदल सकती है और गठबंधन धर्म के ख़िलाफ़ जाकर इसे तोड़ नहीं सकती है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि शिव सेना के साथ विधानसभा चुनाव में साथ उतरने का फ़ैसला लोकसभा चुनाव से पहले ही हो गया था.
फडणवीस ने कहा कि कई बार बड़े लक्ष्य की तरफ़ देखना ज़्यादा ज़रूरी होता है. उन्होंने कहा कि इस बार भी बीजेपी महाराष्ट्र में पिछली बार से कम सीटें नहीं जीतेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
राजनीति से दूर जाना चाहते हैं कुमारस्वामी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वो संयोग से राजनीति में आ गए और संयोग से ही प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री बन गए. कुमारस्वामी ने कहा कि वो कांग्रेस और जेडीएस की 14 महीने की सरकार के काम से ख़ुश हैं.
कुमारस्वामी ने कहा, ''मैं राजनीति से दूर होने के लिए सोच रहा हूं. मैं संयोगवश राजनीति में आया और संयोग से ही मुख्यमंत्री बन गया. ईश्वर ने मुझे दो बार सीएम बनने का मौक़ा दे दिया. मैं राजनीति में कहीं से भी संतुष्ट नहीं हूं.''

इमेज स्रोत, EPA
इराक़ में शीर्ष पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई
इराक़ की राजधानी बग़दाद में पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है. बग़दाद में एक पुलिस स्टेशन से ड्रग्स की तस्करी से जुड़े 15 अभियुक्त भागने में क़ामयाब रहे थे. एक सूत्र ने बताया कि इन अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला किया था.
इस घटना के बाद बग़दाद पुलिस और पुलिस विभाग के प्रमुखों को उनके पदों से हटाया गया है. इराक़ में ड्रग्स की तस्करी का व्यापार तेज़ी से फैल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















