भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर हत्या का मामला दर्जः पांच बड़ी ख़बरें

उन्नाव रेप मामले की पीड़िता और परिजनों के साथ हुए सड़क हादसे के बाद अब भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

कुलदीप सेंगर सहित 10 लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के चाचा ने यह एफ़आईआर दर्ज करवाई है.

इसके साथ ही एक नई जानकारी इस एफ़आईआर के साथ मिल रही है. एफ़आईआर के अनुसार उन्नाव रेप पीड़िता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने पीड़िता की गतिविधियों की सूचना जेल में बंद बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को पहुंचाई थी.

साल 2017 में एक नाबालिग युवती ने बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद विधायक कुलदीप सेंगर जेल में बंद हैं. विवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पीड़ित युवती की कार दुर्घटना की शिकार हो गई.

कार को उल्टी दिशा से आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मारी थी. हादसे में पीड़िता की चाची और एक अन्य परिजन की मौत हो गई थी, जबकि पीड़ित लड़की और उनके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है.

राज्य सभा में पेश हो सकता है तीन तलाक़ बिल

राज्य सभा में मंगलवार को तीन तलाक़ बिल पेश किया जा सकता है. बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है.

तीन तलाक़ बिल को राज्य सभा में संशोधित कार्यसूची में डाला गया है. फिलहाल राज्य सभा में एनडीए के पास बहुमत नहीं है. इसके साथ ही एनडीए की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड इस बिल के ख़िलाफ़ है.

तीन तलाक़ बिल 25 जुलाई को लोकसभा में विपक्ष के भारी विरोध के बीच पारित हो चुका है. अब मोदी सरकार के सामने इस बिल को राज्यसभा में पारित कराने की चुनौती है.

विराट को कप्तान बरकरार रखने पर गावस्कर नाराज़

विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बावजूद विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने पर पूर्व बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने आपत्ति जताई है.

गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाए रखने से पहले एक आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी.

अंग्रेजी अखबार मिड-डे के लिए लिखे गए अपने लेख में गावस्कर ने कहा है कि अगर चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान का चयन बिना किसी बैठक के कर लिया तो इस पर सवाल उठता है कि क्या विराट कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर चयन समिति की खुशी के कारण हैं.

ममता ने शुरू किया 'दीदी को बोलो' अभियान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की जनता के साथ जोड़ने के लिए एक नया प्रचार अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम 'दीदी के बोलो' यानी 'दीदी से बात करो' रखा गया है.

इस अभियान के तहत एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिसपर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. इस अभियान के बारे में ममता बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

ममता बनर्जी ने कहा कि आने वाले 100 दिनों में टीएमसी के 1000 कार्यकर्ता गांवों में जाएंगे और लोगों के मुद्दों को सुनेंगे.

टीएमसी की ओर से जारी किए गए इस नंबर 9137091370 पर फोन करके भी लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं. इसके अलावा www.didikebolo.com वेबसाइट पर जाकर भी लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

कई राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि इस अभियान की रूप रेखा चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तैयार की है.

अमरीका में गोलीबारी, तीन की मौत

अमरीका के कैलिफ़ोर्निया स्थित गिलरॉय शहर में एक फ़ूड फ़ेस्टिवल में रविवार देर शाम हुई गोलीबारी में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.

हमले में 15 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने मारे गए हमलावर की पहचान 19 वर्षीय सैन्टिनो विलियम लेगान के तौर पर की है. गिलरॉय शहर के पुलिस प्रमुख स्कॉट स्मिथी ने एक प्रेस वार्ता में घटना के बारे में जानकारी दी कि मारे जाने वालों में छह साल का एक बच्चा, 13 साल की लड़की और तक़रीबन 20 साल का एक युवक था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)